पीएम मोदी के इस कदम से आेपेक देशों ने लिया बड़ा फैसला, सऊदी अरब ने भी जमकर की तारीफ
हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी देश की सेवा के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। लेकिन कहते हैं ना कि जो इंसान कुछ अच्छा करता है उसको बुरा साबित करने के लिए कुछ लोग हमेशा फिराक में रहते हैं। मोदी जी जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे तब वे देश से बाहर विदेशों में दौरे के लिए जाया करते थे। तो उस दौरान से लेकर अब तक उनके विदेश दौरे को ले कर लोगों ने सवाल उठाए थे। लेकिन अब पीएम मोदी के विदेश दौरे का परिणाम सबके सामने आ गया है।
मोदी जी के इस कदम कि वजह से भारत के साथ साथ विश्व कि सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का फायदा हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल के कीमत के बारे में विचार कर ओपेक देशों ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। सूत्रों के द्वारा पता चला है कि ओपेक देशों ने ये निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से ही लिया है। इसलिए इसका सारा श्रेय डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
यह भी पढ़ें-जिस ज्योतिष ने की थी इंदिरा गांधी की मौत की भविष्यवाणी, उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कही इतनी बड़ी बात
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर पीएम मोदी ने कि थी बात
पीएम मोदी कच्चे तेल के कीमत के बारे में पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों के दौरान अपनी बात रख चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है। डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी वैश्विक तौर पर ऊर्जा के संबंध में कच्चे तेल की कीमतों के विषय में हमेशा अपनी बात कहते हैं।
पहले भी पीएम मोदी जाता चुके हैं चिंता
2018 में ही अप्रैल के महीने में नरेंद्र मोदी 16 वें अन्तर्राष्ट्रीय एनर्जी फोरम में भी अपनी इस बात के बारे में चर्चा किए थे। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमत से पूरे विश्व के अर्थव्यवस्था का नुकसान हो रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोकल करेंसी में भी पेमेंट की बात को कहा था।