OxygenOS ओपन बीटा 2 के साथ तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा OnePlus 6T
चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus अपने बेहद लोकप्रिय OnePlus 6 स्मार्टफोन का अगला संस्करण OnePlus 6T बहुत ही जल्दी लांच कर सकती है और सबसे खास बात तो ये है की ऐसा बताया जा रहा है की इस फोन में वो सभी फीचर्स देखने को मिल सकते है जिसे लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं। जी हाँ, आपको बता दें की OnePlus के इस नए फोन में कैसे फीचर होंगे, इसको लेकर अभी तक कई लीक सामने आ चुके हैं। अब इस फोन के फ्रंट और बैक को लेकर लीक इमेज सामने आई हैं।
इंटरनेट पर लीक हुई कुछ इमेज में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि OnePlus 6T में Huawei के P20 Pro की तरह रियर में तीन-तीन कैमरे हो सकते हैं, मतलब ये है की इस फोन के पीछे आपको तीन कैमरे मिलने वाले हैं अगर ये लीक सही है तो। हालांकि, आपको यह भी बताते चलें की इन लीक इमेज में कहीं भी फ्लैश मॉड्यूल नहीं दिख रहा है।
Huawei के P20 Pro को मिल सकती है OnePlus 6T से कड़ी टक्कर
OnePlus 6T के रियर में तीन कैमरे वर्टिकली एक सीध में होंगे. OnePlus 6T, Huawei के P20 Pro को सीधी टक्कर देगा. हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है कि OnePlus 6T में कितने मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 6T में एक कैमरा 12 मेगापिक्सेल का होगा। वहीं, दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सेल का होगा साथ ही, इस फोन में एक डीप सेंसर हो सकता है।
वैसे लीक में यह बात सामने आई है कि OnePlus 6T में डिस्प्ले के ऊपर वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच होगा, साथ ही, इस स्मार्टफोन में In Display फिंगरप्रिंट स्कैनर सेंसर होगा। वनप्लस 6T रिटेल बॉक्स की तस्वीर स्लैशलीक पर स्पॉट की गई और चीनी वेबसाइट Weibo पर पोस्ट की गई है। रिटेल बॉक्स को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको “Unlock the speed” लिखा भी नजर आएगा। ऐसी उम्मीद कि जा रही है की कंपनी ओप्पो नेक्स्ट जेन सीरीज की तरह OnePlus 6T को लॉन्च कर सकती है।
जहां तक स्पेशिफिकेशंस की बात है तो अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके मुताबिक, OnePlus 6T में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी होना लगभग तय ही माना जा रहा है। वैसे इन सब बातों के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है की वनप्लस ने अपने मौजूदा ‘फ्लैगशिप किलर’ स्मार्टफोन – वनप्लस 6 के लिए Oxygen OS के पहले ओपन बीटा का एलान किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए Oxygen OS ओपन बीटा 2 लॉन्च किया है। इस फोन को Android 9.0 Pie के साथ लॉन्च किया जा सकता है।