अमेजन पर लाइव हुआ OnePlus 6T के लॉन्च का टीजर पेज
OnePlus के लेटैस्ट मोडेल 6T के लॉन्च को लेकर इसके फैंस के बीच अब बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गयी है और इसकी वजह ये है की वनप्लस ने अपने ऑफिशियल ई-कॉमर्स पार्टनर Amazon India की वेबसाइट में OnePlus 6T का एक डेडिकेटेड टीजर पेज लाइव कर दिया है और साथ ही पेज पर Notify Me का विकल्प भी लाइव है।
फिलहाल जानकारी के लिए बताते चलें की OnePlus ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बहुत ही जल्द ही कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6T को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाला है। Amazon India पर एक टीज़र पेज लाइव हो चुका है, उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें की OnePlus के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन हैं और कंपनी ने टेलीविज़न पर भी OnePlus 6T की ब्रॉडकास्टिंग शुरू कर दी है। इस फोन की के फीचर्स ने इसकी लोकप्रियता को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है की एपल का IPhone और Samung जैसे नामी ब्रांड भी इसके सामने फीके पड़ जा रहे।
वैसे आपकी जानकरी के लिए बता दें की अभी तक की तमाम लीक से ये पता चल रहा है की ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ रहा है, वैसे पहले से कुछ भी कहना सही नहीं होगा क्योंकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह तय है की इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच मिलने वाला है। OnePlus के फैंस के लिए कंपनी की तरफ से एक और जबर्दस्त तोहफा मिलने वाला है और वो ये है की बहुत ही जल्दी कंपनी OnePlus TV भी लॉन्च करने के अपने प्लान की भी घोषणा की चुकी है।