विदेश में भी है एक रानू मंडल, सड़कों पर गोद में बच्चे को लेकर गाती हैं गाना
हाल के दिनों में रानु मंडल ने काफी प्रसिद्धि पायी हैं| दरअसल कुछ दिनों पहले तक रानु को कोई नहीं जानता था लेकिन जब से उनका एक प्यार का नगमा वाला वीडियो वायरल हुआ और फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने एक गाने तेरी मेरी कहानी में गाने का ऑफर दिया, तब से रानु मंडल को सब जानने लगे और अब वो स्टार बन गयी हैं| बता दें कि रानु कुछ दिनों पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना जिंदगी गुजारा कर रही थी, उनके गाने का अतीन्द्र चक्रवर्ती ने वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते रानु का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया|
रानु के आवाज को जब हिमेश रेशमिया ने सुना तो उन्होने अपने फिल्म में गाने का मौका दिया| इसके बाद रानु मे कई गाने गाए, इतना ही नहीं उन्हें कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट बुलाया गया| अब रानु एक स्टार बन चुकी हैं, उन्हें हर कोई जानने लगा हैं| ऐसे में रानु की ही तरह एक विदेशी महिला का भी गाना गाते हुये एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं| हालांकि यह महिला अपने गोद में एक बच्चे को ली हैं और गाना गा रही हैं|
आपको बता दें कि बच्चे को गोद में लेकर गाने वाली विदेशी महिला का वीडियो UNHCR, the UN Refugee Agency के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं कि ‘विनीज़वीलियन माँ पेरू की गलियों में गाती हुई|’ इस महिला के बारे में बताया गया हैं कि यह महिला हर रोज पेरु की गलियों में दो घंटे तक अपने बच्चे को लेकर गाती हैं ताकि वहाँ से गुजरने वाले लोग उसके गाने को सुनकर उसे कुछ पैसे दे, जिससे उसका गुजारा हो सके|
बता दें कि इस महिला के पास एक माइक हैं और उसने अपने सामने एक पैसा इकठ्ठा करने के लिए एक बॉक्स रखा हैं| दरअसल लोग इस महिला की आवाज सुनकर काफी तारीफ कर रहे रहे हैं, इसके साथ ही उस महिला के जज्बे को देखते हुये सलाम भी कर रहे हैं क्योंकि उसे अपने साथ अपने छोटे से बच्चे का भी पेट पालना है| इस महिला के आवाज को लोग जादुई भी बता रहे हैं| ऐसे में देखना यह हैं कि जिस तरह रानु को प्रसिद्धि मिली, उसी तरह इस महिला को प्रसिद्धि मिल सकती है या फिर उसे प्रोफेशल तौर पर गाने का मौका मिलेगा|