नवरात्री का पहला दिन माता रानी को चढ़ा दें ये 1 चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी
सबसे पहले आप सभी को जय माता दी, आज से माता के चैत्र नवरात्रे शुरू हो रहे हैं और आज मां शैलपुत्री की पूजा का दिन हैं। आज से लेकर आने वाले 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूप की पूजा की जाती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपको नवरात्रों में विशेष फल प्राप्त होगा।
अगर सूर्य कमजोर हो
अगर किसी व्यक्ति का सूर्य कमजोर हो तो आज के दिन माता को चांदी का छल्ला अर्पण कीजिए और अर्पण करते समय एक मंत्र का उच्चारण कीजिए और वो मंत्र हैं ॐ दूं दुर्गाय नमः, इसका 108 बार जप करें इसके बाद सूर्यदेव के मंत्र का जप करे ॐ आदित्याय नमः का जप करे। इसके बाद आप माता को अर्पण किए हुए छल्ले को अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में धारण कर लीजिए।
विवाह में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए
अगर आपका विवाह होने में कोई रुकावट हो रही हो या विवाह में किसी तरह की देरी हो रही हो तो अपनी उम्र के हिसाब से लौंग ले कर उसे लाल रंग के धागे की माला बना लीजिए, फिर अगर आप पुरूष हो तो उसे माता के चरणों मे और अगर आप महिला हैं तो उसे माता के गले में पहना दीजिए। जब आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाए तो उसे किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दीजिए।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को भगाने के लिए
अगर आपको यह महसूस होता हैं कि आपके घर मे नकारात्मक ऊर्जा का वास हैं तो एक लोटे में थोड़ा जल भर लीजिए, अब माता के 32 नामों का उच्चारण बोल-बोल कर किजिए और उसके बाद उस जल को पूरे घर में छिड़क दीजिये, ये उपाय करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जायेगी।
मुकदमें में फंसे हो तो
अगर आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर मे फंसे हो और परेशान हो चुके हो तो आपको एक महीने तक मां के 32 नामों का बोल-बोल कर उच्चारण करना हैं ये उपाय करने से आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी।
गलत केस में फंसे हों तो
अगर आपको किसी ने गलत केस में फंसा दिया हैं तो नवरात्रि के किसी भी दिन माता को लाल फूलों की माला या लाल फूल अर्पण कीजिए और दुर्गा कवच का नियमित पाठन कीजिये, है उपाय करने से माता की विशेष कृपा मिलती हैं।
किन चीजों को करने से बचें
नवरात्रों में दाढ़ी, बाल नाखून कटवाने या काटने से बचें, अगर आपने घर में माता की चौकी स्थापित कर रखी हैं तो घर को कभी भी खाली ना छोड़े। जो लोग व्रत करते हैं उन्हें नवरात्रों में नींबू नही काटना चाहिए।