आपके घर में भी हैं बुजुर्ग व्यक्ति तो अगले महीने से बैंक की तरफ से मिलेगी ये सुविधा
बुजुर्ग लोंगो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, अब उन्हें घर से बाहर बैंक जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा क्यूंकि उन्हे घर बैठे ही ये सुविधा RBI मुहैया करा रहा है| सिविल सिटीजन्स यानि बुजुर्ग लोग और फिज़िकल डिसेबल्ड लोगों को बहुत सारी परेशानियां होती है सबसे पहली बात ये की उन्हें आने जाने मे भी प्रॉब्लेम्स होती हैं वे सक्षम नहीं होते की हर बार बाहर जा पाए| बैंक की लाइन में ज्यादा समय के लिए खड़े भी नहीं हो सकते| फ़िज़िकल डिसेबल्ड लोग जो खुद से अपना कोई काम नहीं कर सकते कहीं आ जा नहीं सकते फिर भी उन्हें परेशानियों को झेल कर अपनी जरूरतों के लिए जाना पड़ता है|
RBI ने आदेशपत्र जारी किया है और कहा है की आये दिन देखने को मिल ही जाता की बैंक्स बुजुर्गो और फिज़िकल डिसेबल्ड लोगों को ब्रांचो में सही तरीके की सुविधाएँ नहीं दे पाती | अगर कैश लेने की जरुरत है तो चाहे कितनी भी परेशानी हो बुजुर्ग लोगो को खुद ही जाना पड़ता है और फिर भी उन्हे बैंक्स में अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती जिससे की वो अपना काम समय से और बिना परेशानी के कर सके , जिससे बुजुर्ग लोगों को निराशा झेलनी पड़ती है, वे उत्साहहीन हो जाते है|
यह भी पढ़ें : SBI की इस स्कीम में अब आपको मिलेगा Fixed Deposit से 7 गुना ज्यादा रिटर्न
इन्हीं सारी चीजों को देखते हुवे RBI ने एक फैसला लिया है और नोटिस जारी करते हुवे सभी बैंक्स को ये निर्देश दिया है की साल के अंतिम तक बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए घर बैठे ये सुविधा दी जाएगी जिससे उन्हें किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा घर बैठे उन्हें बेसिक सुविधाएँ दी जाएंगी जैसे cash पहुँचाना ,और cash जमा करना ,चेक बुक और डिमांड ड्राफ्ट पहुँचाना | इसके अतिरिक्त KYC से सम्बन्धित दस्तावेज़ और जीवित प्रमाणपत्र के दस्तावेज भी बैंक उनके घर जाकर लेगी |
इसलिए RBI ने बैंक्स को बुजुर्ग और फिज़िकल डिसेबल्ड लोगों के लिए इस तरह की बैंकिंग फैसिलिटीज देने का निर्देश दिया है की साल के अंतिम तक इस आदेश का पालन जाए | इसकी सूचना सारे बैंक्स ब्रांचेज और वेबसाइट को भी देने का निर्देश दिया है|