बड़ी खबर: केंद्र सरकार ने इन अहम परीक्षाओं में किए बड़े बदलाव, छात्रों को मिल सकती है राहत
शनिवार को संवादाताओं से मुखातिब होते हुये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह बताया कि इस साल से JEE(Mains), UGC NET, NEET, CMAT और GPAT की परीक्षायें NTA आयोजित करायेगा। ये सभी परीक्षायें कम्प्यूटर आधारित होंगी लेकिन ऑनलाइन नहीं होंगी। इससे पहले ये ज़िम्मेदारी CBSE के हवाले थी।
उन्होंने इस दौरान यह भी बताया की अब से JEE(Mains) और NEET की परीक्षायें साल में एक बार न होकर दो बार होंगी। हालांकि JEE(Advanced) की परीक्षायें साल में संभवतः एक ही बार होंगी और इसे IIT ही आयोजित करेगा। JEE (Mains) की परीक्षा में सफल होने पर अभ्यर्थियों का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संसथान, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान आदि में प्रवेश निर्धारण होता है तथा वो JEE (Advanced) की परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं।
इसी प्रकार से NEET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को AIIMS और JIPMER, Pudducherry को छोड़ बाकी सभी मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं में से जिस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करता है उसके मुताबिक उसको उपरोक्त संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।
यह भी पढ़े: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा बस चंद दिनों हैं दूर, इन 10 टिप्स को अपनाकर करें ये परीक्षा पास
केंद्रीय मंत्री ने साथ ही यह भी बताया कि इन् परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, प्रश्नों के प्रारूप एवं भाषा के चुनाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन परीक्षाओं को कई दिनों में आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवार अपनी उपलब्धता के मद्देनज़र परीक्षा की तारीख चुन सकता है।
परीक्षाओं को धांधली से बचाने हेतु दिशा-निर्देश
मिली सूचनाओं के आधार पर हम आपको यह भी बता दे की केंद्रीय मंत्री के घोषणा के बाद एक अधिकारी ने यह बताया कि इन सभी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के निवारण हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गयी हैं। उनके मुताबिक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के शुरू होने के ठीक पहले प्रश्न-पत्रों को डाउनलोड किया जायेगा और उसके बाद इन्टरनेट डिसकनेक्ट कर दिया जायेगा। उम्मीदवारों को एक लोकल सर्वर की मदद से प्रश्न-पत्र वितरण किये जायेंगे और परीक्षा के उपरान्त सभी प्रश्न-पत्रों को केंद्रीय सर्वर्स पर अपलोड कर दिया जायेगा।
अब इन परीक्षाओं का आयोजन साल के इन महीनों में होगा
केंद्रीय मन्त्री के हवाले से NTA अबसे हर साल UGC NET की परीक्षा दिसंबर में, NEET की परीक्षा फरवरी और मई में एवं JEE(Mains) की परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित करायेगी।