Women Special : पीरियड्स से ठीक पहले बालों में को भूल से भी न कलर करें और न लगाएं डाई
आप अपने सफ़ेद हो रहे बालों को छिपाने के लिए हेयर डाई करने की सोच रही हैं या फिर आप अपने काले बालों से बोर होकर हेयर डाई का करना चाहती हैं| यदि आप अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो बालों में डाई, पीरियड्स आने से ठीक पहले ना करे| एक्सपर्ट्स के मुताबिक पीरियड्स आने से ठीक पहले आपके स्कैल्प आम दिनों के तुलना में दर्द के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं| ऐसे में यदि आप इन दिनों बालों में कलर करते हैं तो आपको अपने स्कैल्प में ज्यादा दर्द महसूस होते हैं| इतना ही नहीं पीरियड्स आने से ठीक पहले आप अपने बालों में ब्लीच ना करे क्योंकि यदि आप इन दिनों में ब्लीच करती हैं तो आपको अपने स्कैल्प में ज्यादा दर्द महसूस होगा।
स्कैल्प सेंसेटिव हो जाते हैं, पीरियड्स से ठीक पहले
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि बालों में कभी भी कलर पीरियड्स आने से ठीक पहले नहीं करना चाहिए क्योंकि उस समय आपके स्कैल्प आम दिनों के तुलना में ज्यादा संवेदनशील होते हैं और कलर करे की वजह से आपको बहुत दर्द हो सकता हैं| इसके अलावा आपको अपने स्कैल्प में इरिटेशन महसूस होगा| बता दें कि ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि जब महिलाओं में एस्ट्रोजेन का लेवल बदलता है तो उन्हें मेन्स्ट्रुअल साइकल के दौरान दर्द और सेंसेटिविटी ज्यादा महसूस होती है।
रिलीज नहीं करता ब्रेन नैचुरल पेनकिलर इन्डॉर्फिन
एक स्टडी के मुताबिक शरीर में एस्ट्रोजेन का हाई लेवल दिमाग को संकेत देता है कि वह नैचुरल पेनकिलर सिस्टम के जरिए इन्डॉर्फिन को रिलीज करे क्योंकि यह दर्द को कम करने और दबाने में मदद करता है। दरअसल एस्ट्रोजेन के लो लेवल की वजह से ब्रेन का नैचुरल पेनकिलर सिस्टम उस तरह से काम नहीं करता हैं और दर्द के प्रति सेंसेटिविटी बढ़ जाती है।
सावधानी बरतना परेशानी से बेहतर है
यह भी पढ़ें : बिना मेहँदी सफ़ेद बालों को काला करने का ये है जबरदस्त घरेलू नुस्खा
सभी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान एक जैसा महसूस नहीं होता हैं| ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं जिन्हें पीरियड्स के दिनों में ज्यादा दर्द नहीं होता हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होता हैं| इसलिए डॉक्टरों का कहना हैं कि आपको ज्यादा परेशानी ना हो, इसलिए आप सावधानी बरतें| इसलिए पीरियड्स आने से कुछ दिन पहले बालों में कलर ना करे|