जनवरी 2019 से हमेशा के लिये बंद हो जाएगी ये सुविधा, टीवी देखना हो जाएगा महंगा
देश के पीएम नरेन्द्र मोदी दो नियम लाने वाले हैं , ये नियम हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो टीवी देखते हैं। अगर केबल सिस्टम , डीटीएच या किसी भी तरह से आप घर में टीवी चला रहे हैं तो आपके लिए ये ख़बर बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ये नियम 2 जनवरी 2019 से लागू करने की सूचना दी है। अगर आपको ऐसा लगता है कि इस नियम की वजह से कुछ लोगों के लिए टीवी देखना महंगा हो जायेगा तो वहीं कुछ लोगों के लिए बेहद सस्ता तो आप अपना संदेह खत्म करने के लिए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लें।
2019 से टीवी देखना महंगा पड़ सकता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप टीवी देखते हैं , केबल और डीटीएच की सहायता से तो आने वाले साल में इसके मासिक लागत में वृद्धि होने वाली है। अब आप जिस भी चैनल को देखना चाहते हैं उसके लिए आपको पैसे भुगतान करने पड़ेंगे, जनवरी के सूची के अनुसार अब आपको हर चैनल को एमआरपी पर खरीदना होगा। अगर आप चाहें तो एक बार में ही चैनल के पूरे समूह को खरीद सकते हैं। दरअसल ट्राई ने टीवी न्यूज चैनल्स के लिए कुछ नए नियम और गाइडलाइंस बना दिए हैं जो कि जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा। अगर आप स्टार इंडिया से जुड़े सभी चैनलों को देखना पसंद करते हैं तो आपको लगभग 49 रु मासिक तौर पर देना होगा।
कितना बढ़ेगा बिल
फिलहाल छीटे कस्बों में केबल / डीटीएच का बिल 200 से 250 रू महीने आता है और छोटे शहरों में करीब 300 से 400 रु महीने आता है। इतने पैसे में आप लगभग सभी रीजनल चैनल देख लेते हैं साथ ही आप कुछ प्रीमियम चैनल भी देख पाते हैं। लेकिन आने वाले महीने से आपका ये खर्च बढ़कर 420 रु से 450 रु महीने का हो सकता है। अगर आप प्रीमियम , एचडी और स्पोर्ट्स के चैनल भी देखना चाहते हैं तो आपको 600 रु महीने का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें : क्या होती है TRP, किस तरह बनता है कोई टी वी चैनल नंबर 1, क्या होता है TRP का रोल
फ़्री चैनल्स के भी लगेंगे पैसे
अब तक आपको केबल या डीटीएच के जरिए लगभग 100 चैनल्स फ्री में देखने को मिलते थे, लेकिन 1 जनवरी के बाद से ट्राई के नए नियम के अनुसार आपको उन चैनल्स को देखने के लिए करीब 130 रु भुगतान करने होंगे ।