Viral

अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर

अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर

अभी तक तो सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा ही टैक्स लिया जाता था लेकिन अब राज्य सरकार भी टैक्स पयेर्स पर बोझ डालने में लग गयी है | बता दे पहली बार पंजाब में करीब 37 लाख प्रोफेशनल्स और वेतनभोगी आयकरदाताओं को 200 रुपए प्रति महीना टैक्स देना होगा. इनमें राज्य और केंद्र के पंजाब में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं| मनप्रीत ने कहा कि यहां ये टैक्स भले ही नया है पर कई राज्यों में पहले से लागू है. इन प्रस्तावों को विधानसभा में बहस के बाद 27 मार्च को पारित किया जाएगा.

अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर

यह भी पढ़े :बड़ी खबर: चारा घोटाला में लालू यादव को लगा बड़ा झटका, 7 साल नहीं बल्कि इतने साल की हुुई कैद

शनिवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने 19,720 करोड़ घाटे वाला बजट पेश किया. सरकार पर कर्ज 19,5978 करोड़ से बढ़कर 2,11,523 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि नए टैक्स लगाने और पुरानों करों में बढ़ोतरी के अलावा कोई उपाय नहीं है

अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर

कर्ज लेने के लिए लगाया टैक्स

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दलील दी कि वर्ल्ड बैंक व एशियन डेवलपमेंट बैंक से 8% ब्याज दर पर कर्ज लेने के लिए ये टैक्स लगाना पड़ा. प्रोफेशनल टैक्स से आने वाले 150 करोड़ के बदले ही बैंक सस्ता कर्ज देने पर राजी हुए हैं.

अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर

पंजाब बजट पर एक नजर

पंजाब बजट के दौरान किसान को बड़ी राहत देने का ऐलान किया गया है. किसान कर्ज माफी के लिए 4250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. कृषि से जुड़ी योजनाओं पर 14,734 करोड़ खर्च किए जाएंगे.  खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूंजा के चार शहरों में स्टेडियम और दो शूटिंग रेंज खोली जाएंगी.

क्या है प्रोफेशनल टैक्स

प्रोफेशनल टेक्स एक तरीके का अप्रत्यक्ष कर है, जो मुख्यत: राज्य सरकार, विशेष नगरीय निकाय (म्युन्सिपल कॉरपोरेशन) द्वारा सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, चार्टड अकाउंटेट, डॉक्टर, वकील व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में लगे व्यापारियों पर लगाया जाता है।

अगर आपकी सालाना इनकम ढाई लाख रुपए से अधिक है तो आपको 2400 रुपए सालाना देने ही होंगे. भले ही आप 80-सी या अन्य लोन या खर्च दिखाकर टैक्स बचा लेते हों. खास बात यह है कि परिवार में जितने भी आयकरदाता हैं, सभी को यह टैक्स देना होगा.

 

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.