LIC की इस स्कीम में प्रतिदिन मात्र 27 रुपये निवेश करें और पाएँ 10.62 लाख रुपये रिटर्न
महंगाई के इस दौर में किसी भी आम भारतीय नागरिक के लिए बचत करके रखना बेहद आवश्यक है। यदि आप बचत करेंगे तो भविष्य में होने वाली आर्थिक समस्याओं से भी आसानी से निकल सकेंगे और आर्थिक स्तिथि पर भी ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। लगभग हर माध्यम वर्गीय परिवार में पैसों को लेकर चिंता बानी रहती है, कोई भी बड़ा निवेश या खर्च करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। इसलिए यह बेहद ही ज़रूरी है कि आप LIC की कोई स्कीम या फिर कोई छोटी-मोटी बचत करके अपने बच्चों और परिवार सभी लोगो के भविष्य को सुरक्षित करें। ऐसे तो पैसे बचाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आपकी जेब पर ज़्यादा फर्क भी नहीं पड़ेगा और आप बचत किये गए पैसों को निवेश करके उस पर लाभ भी कमा सकेंगे।
हम बात कर रहे हैं LIC के नए प्लान की जिसका नाम है न्यू एंडोमेंट प्लान-814 । यदि आपकी आमदनी कम है और निवेश करने के लिए आप कोई पॉलिसी तलाश कर रहे थे तो यह प्लान आपके लिए ही बनाया गया है। न्यू एंडोमेंट प्लान-814 रोजाना आपको केवल 27 रुपये जमा करने होंगे और पालिसी की अवधि पूरी होने पर आपको 10 लाख 62 हजार रुपये तक की राशि मिल सकती है। इस पॉलिसी में कुल निवेश 3 लाख रूपये करना होता है और इस प्लान पर आपको 4.32 लाख बोनस मिलता है और साथ ही आपको 3.30 लाख रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलेगा।
क्या है LIC के न्यू एंडोमेंट प्लान के फायदे
इस पॉलिसी में निवेश करके आप हर साल 3053 रुपयों की टैक्स बचत कर सकते हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको कुल मिलाकर 7.62 हजार रुपये का फायदा होता है जिसके लिए कुल तीन लाख रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा। पालिसी की अवधि पूरी होने पर लगभग 10.62 लाख की राशि का भुगतान आपको किया जायेगा।
कौन ले सकता है यह पॉलिसी
आपकी उम्र 32 साल है तो आप एलआईसी की न्यू एंडोमेंट प्लान-814 पॉलिसी को ले सकते हैं। इसके अलावा कोई और शर्तें LIC द्वारा इस प्लान पर नहीं रखी गयी है।
क्या होगी पॉलिसी की अवधि और किश्त
न्यू एंडोमेंट प्लान-814 के तहत आपको 30 साल तक 27 रूपये रोज़ाना के हिसाब से निवेश करना होगा। आपको बता दें कि रोजाना पैसा जमा नहीं करने होंगे बल्कि 866 रूपये का सालाना प्रीमियम देना होगा।