खुशखबरी : वंदे भारत ट्रेन के किराए में हुई भारी कटौती, जानें कितना है नया किराया
हाल ही में ट्रेन 18 का नाम बदल कर वंदे भारत कर दिया गया हैं और यह नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी| यह ट्रेन 755 किलोमीटर की दूरी मात्र आठ घंटे में तय करेगी| इसके अलावा इस रूट का ठहराव कानपुर और प्रयागराज में भी होगा| दरअसल वर्तमान समय में सबसे तेज ट्रेन को इस दूरी को तय करने में साढ़े ग्यारह घंटे का समय लगता है| दरअसल वंदे भारत ट्रेन के प्रस्तावित किराये में रेलवे की तरफ से कटौती की गयी हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से वाराणसी सफर के लिए वातानुकुलित कुर्सीयान का किराया 1850 रुपये की जगह 1760 रुपये कर दिया गया हैं, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये से घटाकर 3310 रुपये करने की घोषणा की गयी हैं| हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त रियायत नहीं दी जाएगी, जैसे- दूसरों ट्रेन पर वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाता हैं यानि उन्हें भी वयस्क की तरह ट्रेन का पूरा किराया देना होगा|
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और समय सारणी तय कर दी गयी हैं और यह नई दिल्ली से वाराणसी के बीच हफ्ते में 5 दिन चलेगी| इस ट्रेन का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर करेंगे और 17 फरवरी से रेगुलर कमर्शियल रन करेगी| यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे से चलकर वाराणसी दोपहर 2 बजे पहुंचेगी| वापसी की यात्रा में ये ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और यह ट्रेन रास्ते में कानपुर और इलाहाबाद भी रुकेगी|
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी करेंगे बीएचयू के सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण, काशी को मिलेगी 2000 करोड़ की सौगात
वंदे भारत ट्रेन की चेयर कार का बेसिक किराया शताब्दी एसी चेयर कार के बेसिक फेयर का 1.4 गुना हैं और इसकी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया शताब्दी के एग्जीक्यूटिव क्लास से 1.3 गुना है| ऐसा कहा जा रहा हैं कि शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में खासकर चेयर कार के टिकट का किराया ज्यादा होने के कारण रेलवे ने किराया घटाने का फैसला लिया हैं| दरअसल नई दिल्ली से वाराणसी तक एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और भोजन के लिए 399 रुपये देने पड़ेंगे जबकि चेयर कार के यात्रियों को 344 रुपये ही देने पड़ेंगे|