नयी तकनीक और नयी कीमत के साथ बाजार में आ रहा नया Bajaj Chetak
बजाज ऑटो इस दीवाली लाया है नए फीचर्स के साथ पुराने विश्वास के साथ नया चेतक स्कूटर Bajaj Chetak, ऐसे में हर कोई दीवाली के त्यौहार पर इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित और साथ में आकर्षित भी है और वैसे भी त्यौहार के मौके पर हम सभी नये गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देता है। फिलहाल तो आपको बता दें कि बजाज का ये स्कूटर बहुत समय से गायब था और अब ऑटो मोबाइल की दुनिया से 14 साल बाद इस स्कूटर की भारतीय बाजार में वापसी हुई है। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो का पहला कदम है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का भाग है। इस स्कूटर को Chetak Chic Electric नाम दिया जा सकता है, बजाज कंपनी ने इसे दो आकर्षक रंगों में पेश किया है।
बजाज कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है जो देखने मे काफी आकर्षित करता है, यंग जनरेशन ख़ास तौर में लड़कियों को बहुत पसंद आयेगा। इसकी डिजाइन की बात करे तो बदलते फैशन को देखते हुए इसे रेट्रो औऱ मॉडर्न लुक को मिक्स किया गया है। जिसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है इसके साथ ही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में रिवर्स पार्किंग असिस्ट, टच सेंसिटिव स्विच भी दिया गया है।
शानदार स्कूटर है Bajaj Chetak
Bajaj Chetak स्कूटर एक भरोसेमंद नाम है जिसमे अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं और इसके टायर ट्यूबलेस हैं। यह मॉडर्न लुक देता है साथ ही इस इको मोड स्कूटर के फ्रंट में ऑल LED हैडलैंप दिया गया है जो आज की मार्केट डिमांड को देखते हुए है और LED DRL हैं। फ्रंट में स्लीक LED टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं, जो कि राइडर की सुविधाओं को ध्यान देते हुए बनाया गया है।
इसका मॉडल आज के youth की पसंद को देखते हुए किया गया है। इसलिए इसमें इलेक्ट्रिक दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट में उपलब्ध किया गया है। ईको मोड में यह स्कूटर 95 किमी तक और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक की दूरी तय कर सकेगा। फैशन की बात करे तो स्कूटर के लाइट रियर में LED स्प्लिट टाइप टेल लाइट हैं और ये बेहद ही अट्रैक्टिव लगे। इसलिए बीच में ‘चेतक’ बैजिंग की गई है बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी होगी इससे यह पोर्टेबल नहीं होगी। बैटरी स्टैंडर्ड 5-15 amp होगा ये आउटलेट से चार्ज हो सकेगा, ज्यादा सुविधा के लिए इसमे होम चार्जिंग स्टेशन भी दिया है।
इसमें मिलेंगी कई खास सुविधाएँ
Bajaj Chetak में कंपार्टमेंट ग्लव बॉक्स टाइप है, इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फर्स्ट एड किट और टूल किट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगा है। जिसमें कई तरह ही जानकारियां देखने को मिलती हैं। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, टाइम, रेंज की भी जानकारी देता है।
जैसी की जानकारी है उसके अनुसार बजाज चेतक स्कूटर को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। ये मार्केट डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमे दिए गए सभी सुविधाएं को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये हर किसी की पहली पसंद बनेगी और रिकॉर्ड बिक्री भी होगा। बजाज ऑटो की तरफ से इसे सबसे पहले पुणे में और फिर इसके बाद बेंगलुरू में उपलब्ध कराया जाएगा। चेतक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये के करीब या 1 लाख भी कुछ अधिक हो सकती है। सुनने में ये भी आया है कि इसका मुकाबला Ather 450 और Okinawa Praise से किया जाएगा।