वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने बना डाला ऐसा इतिहास जो अब तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया
पूरे विश्व में अपने कार्य और कुशलता से भारत का नाम रोशन कर रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बनारस दौरे पर थे आपको शायद इस बात की जानकारी नही होगी की वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने यहां में एक नया इतिहास बना डाला। बता दें की इस बार वाराणसी दौरे पर आए पीएम ने जो किया वो अभी तक देश के किसी भी पीएम ने नहीं किया था।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आए पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और फिर उसके बाद वो किया जो अब तक के इतिहास में शायद ही किसी प्रधानमंत्री ने किया होगा। सबसे पहले तो पीएम मोदी रात में शहर के भ्रमण पर निकल पड़े थे, इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें की पीएम का काफिला डीरेका से रात के करीब सवा दस बजे निकला और उसके बाद शुरू हुआ काशी भ्रमण।
इस दौरान पीएम ने बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, नदेसर में दूरदर्शन केंद्र और कैंट रेलवे स्टेशन के चक्कर लगते हुए लगभग साढ़े ग्यारह बजे डीरेका लौटे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में मोदी जी ने बाबा भोले का जलाभिषेक किया और ऐसा करने के साथ इसके साथ ही उन्होंने एक इतिहास बना दिया। बता दें कि 1966 में मंदिर के शुभारंभ के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने यहां आकर दर्शन पूजन किया है।
विश्वविद्यालय परिसर में स्थित इस मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हर दिन तकरीबन सैकड़ों दर्शनार्थी आते हैं और तो और सावन तथा शिवरात्रि के दौरान यहाँ पर सबसे ज्यादा भीड़ हो जाती है, इसके अलावा इस मंदिर में उप्र और अन्य राज्यों के सांसद और मंत्री भी दर्शन को आ चुके हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आ चुके है मगर यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री ने बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया हो। मंदिर के व्यवस्थापक प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया की शनिवार की रात सवा दस बजे प्रधानमंत्री मोदी जी ने यहां पहुंचकर पहले दर्शन-पूजन और फिर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।