मोदी सरकार 2.0 में 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 20 नए चेहरे हुए शामिल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद, एक बार फिर से मोदी सरकार सत्ता में वापस आई हैं| ऐसे में बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, 68 साल को हो चुके नरेंद्र मोदी को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक शानदार समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस बात के गवाह प्रांगण में उपस्थित सात हजार मेहमान बने|
ये रही मोदी सरकार मंत्रिमण्डल की पूरी लिस्ट
बता दें कि केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बीजेपी के शीर्ष नेताओं में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान और डी वी सदानंद गौड़ा शामिल थे| इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान ने हिन्दी में शपथ ली तो वहीं डी वी सदानंद गौड़ा और निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजी में शपथ ली| दरअसल मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के कुछ प्रमुख मंत्री जिनमें सुषमा स्वराज, मेनका गांधी और राज्यवर्धन सिंह राठौर शामिल हैं, वे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बने हैं|
इस साल दूसरी बार बनी मोदी सरकार में कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमे से 24 कैबिनेट मंत्री, 25 राज्य मंत्री और 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं| बता दें कि मोदी सरकार में 20 नए चेहरों ने भी शपथ ली हैं और ये पहली बार मंत्री बने हैं| शपथ समारोह में शीर्ष विपक्षी नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा कॉर्पोरेट जगत, फिल्म स्टार्स, राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बिम्सटेक देशों के नेताओं ने भी शिरकत की|
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 5 दांव कर गए काम, विपक्ष के सभी रास्ते हुए बंद
यह दूसरा मौका हैं जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं, इसके पहले उन्होने साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी और उस समय के शपथ समारोह में सार्क देशो के नेताओं के साथ दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे| दूसरी बार मोदी सरकार के गठन के बाद लोगों की उम्मीदे नए सरकार से काफी बढ़ गयी हैं| बता दें कि दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यूविन मिंट, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और भूटान के प्रधानमंत्री ल्योटे त्येसिरिंग शामिल हुये|