ब्रेकिंग न्यूज़ : मुम्बई में बड़ा हादसा, अंधेरी स्टेशन पर गिरा ओवरब्रिज, मलबे में दबे कई लोग
एक बार फिर से मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है, बता दें की अंधेरी स्टेशन में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भारी भरकम स्लैब रेलवे लाइन पर गिर गया जिसकी बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार मुंबई में बारिश हो रही है, इसी दौरान सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है, फिलहाल जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस घटना में 8-10 लोगों के घायल होने की आशंका है।
फिलहाल घटनास्थल पर एनडीआरएफ और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है राहत और बचाव का काम जारी है। इस घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घाटकोपर स्टेशन से कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा दिया है। साथ ही बांद्रा-गोरेगांव और अंधेरी-विलेपार्ले के बीच ट्रेन सेवा पूरी तरह से रोक दी गई है।
हादसे के दौरान वहाँ मौजूद चश्मदीदों की माने तो उनका कहना है की ओवरब्रिज के मलबे में तकरीबन 10-12 लोग दबे हुए हैं। सबसे बड़ी समस्या ये बनी हुई है की बचाव कार्य में बड़ी मशीन हादसे वाली जगह तक नहीं पहुंच सकती क्योंकि जिस जगह पर हादसा हुआ है उसके चोरों तरफ रेलवे की दीवार बनी हुई है और आसपास में घनी आबादी भी है और राहत कार्य में सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है मुंबई की बारिश।
आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस आफत की बारिश से सड़क यातायात प्रभावित है। इधर गोखले ब्रिज हादसे के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है।