Mother’s Day 2020 : इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ जरूर देखें ये फिल्में
आज मदर्स डे के इस खास दिन पर पुरे विश्व भर में सभी अपनी मां को याद कर रहे हैं। कोई उन्हें खुश करने के लिए कुछ खास सरप्राइज देने की तैयारी कर रहा है तो कोई उनके साथ वक़्त बिता कर इस दिन को खास बनाना चाह रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है की मां की जगह इस संसार में कोई भी शख्स नहीं ले सकता है। बड़े तो बड़े बच्चें भी Mother’s Day को अपनी मां के लिए खास बानने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वैसे तो अभी पुरे देश में लॉकडाउन चल रहा और आप कहीं भी बहार एन्जॉय करने नहीं जा सकते तो ऐसे में अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी मां के साथ घर में बैठकर इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं।
मदर्स डे (Mother’s Day) पर मां के साथ जरूर देखें ये 5 फिल्में
मॉम
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी ने अहम किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीक मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में आर्य नाम की लड़की की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके स्कूल के ही कुछ लड़के दुष्कर्म करते हैं। इसके बाद उनकी सौतेली मां यानी श्रीदेवी उनको सबक सिखाने के लिए एक जासूस की मदद लेती है।
मदर इंडिया
नरगिस दत्त और सुनील दत्त स्टारर फिल्म ‘मदर इंडिया’ हमेशा से सभी की फेवरेट रही है। इसमें मां कि किरदार को जितना मजबूत दिखाया गया शायद ही किसी और फिल्म में ऐसा देखने को मिला हो। फिल्म ‘मदर इंडिया’ की कहानी एक ऐसी मां की कहानी थी जिसके पति की मौत के बाद बड़े संघर्ष के साथ वो अपने बच्चों को पालती है।
करण अर्जुन
फिल्म ‘करण अर्जुन’ कहानी भी मां के ईर्द-गिर्द घूमती है। एक मां के दोनों बेटे ‘करण- अर्जुन’ मर जाते हैं लेकिन उनके मरने के बाद भी वह आस लगाए बैठी रहती है कि ‘ मेरे करण- अर्जुन आएंगे’। इसके बाद उनके बेटों का दूसरा जन्म होता है और अंत में एक बार फिर मां अपने बच्चों से मिल जाती है।
क्या कहना
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्म ‘क्या कहना’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में प्रीति शादी से पहले ही अपने ब्वॅायफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो जाती हैं लेकिन उनका ब्वॅायफ्रेंड उन्हें अपनाने से इनकार कर देता है। इसके बाद उनका खुद का परिवार भी उन्हें नहीं स्वीकार करता। लेकिन इन सब के बावजूद वह अपने बच्चे को कोख में रखती है और उसे जन्म देती है।
यह भी पढ़ें : Mother’s Day Best Quotes In Hindi | मदर्स डे कोट्स इन हिंदी
शक्ति
इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने अहम रोल प्ले किया है। इसकी कहानी ऐसी मां की है जिसका पति मर जाता है और उसके ससुराल वाले उसके बच्चे को छीनना चाहते थे। इस फिल्म के एक-एक सीन को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नाना पाटेकर और शाहरुख खान ने भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।