Mother’s Day Best Shayari In Hindi | मदर्स डे शायरी इन हिंदी
केवल एक अक्षर और कुछ मात्राओं से बना शब्द “माँ” जितना छोटा है उतनी ही ज्यादा इस शब्द की घहराई है जिसकी इस पूरे ब्रम्हांड में कोई भी किसी से भी तुलना नहीं कर सकता है तुलना, हमारे लिए इस धरती पर माँ ही भगवान है। ‘मां’ को शब्दों में बांध पाना असंभव है, वह ममता का वो सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर ईश्वर को देखना है तो मां को देख लेना चाहिए। Mother’s Day Best Shayari In Hindi
Mother’s Day Best Shayari
आपने यह भी ध्यान दिया होगा की जब भी कभी हम किसी मुसीबत में होते है तो सबसे पहले मुख से यही निकलता है ‘माँ’। आज हम माँ के सम्मान में Mother’s Day Best Shayari शेयर कर रहे है जिसे आप अपने माँ के लिए शेयर कर सकते है।
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
-मुनव्वर राना
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
-अख़्तर नज़्मी
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी..
मदर्स डे स्पेशल: एक साल में 3 बच्चों की मां बनकर सनी लियोन ने सबको कर दिया था हैरान
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है..