दीपिका सिंह की मां को हुआ कोरोना, केजरीवाल सरकार से मांगी मदद
इस समय कोरोना विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुका हैं भारत मे प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं वैसे तो पूरे भारत में ही कोरोना से पीड़ित लोगों की सँख्या बढ़ती जा रहीं हैं लेकिन दिल्ली और महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अभी हाल में ही ‘साथ निभाना साथिया’ में संध्या का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
वीडियो में दीपिका ने बताया कि उनकी मां जो दिल्ली में रहती हैं वो कोरोना का शिकार हो गई हैं लेकिन अभी तक कोई इलाज ना मिलने से उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो इस समय मुंबई में होने के कारण कुछ कर नहीं पा रहीं हैं।
कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव पर रिपोर्ट नहीं मिली
दीपिका ने बताया कि उनकी मां का कोरोना टेस्ट दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में 4-5 दिन पहले हुआ था पर अभी तक कोई रिपोर्ट हॉस्पिटल के द्वारा नहीं दी गई हैं बस उनके पिता को ये बता दिया गया था कि उनकी मां पॉजिटिव हैं और उन्हें कहा कि अपने फोन में रिपोर्ट की फोटो खींच लें। दीपिका सिंह ने ये भी कहा कि बिना रिपोर्ट के किसी भी हॉस्पिटल में इलाज शुरू नहीं हो सकता और उनकी मां की हालात खराब होती जा रहीं हैं।
घर के 45 सदस्यों को भी है कोरोना होने का खतरा
दीपिका सिंह की मां एक संयुक्त परिवार में रहती हैं जिसमें 45 सदस्य एक साथ रहते हैं, दीपिका के अनुसार उनकी माता को बुखार की शिकायत और किसी भी चीज का स्वाद ना आने की परेशानी हैं जिसकी वजह से उनका टेस्ट कराया गया हैं। अब उनके मां के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर के बाकी सदस्यों को भी कोरोना होने का खतरा बढ़ गया हैं उनकी दादी को सांस लेने की परेशानी होने लगी हैं और उनके पिता जो उनकी माता के साथ थे उन्हें भी दिक्कत होने लगी हैं
केजरीवाल सरकार से लगाई गुहार
दीपिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई हैं कि वो इस मामलें में हस्तक्षेप करें जिससे कि उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट जल्दी मिल सके और उनका इलाज शुरू हो सके। दीपिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा हैं कि घर के बाकी 45 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट जल्द कराया जाए ताकि अगर उनमें से किसी को ये परेशानी हो तो उनका इलाज किया जा सके और उनसे ये बीमारी आगे किसी को ना फैले।