प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को मिला मुद्रा लोन, लाभ पाने वालों में 70% महिलाएं शामिल
अगर आप देश की तमाम गतिविधियों का गंभीरता से अवलोकन कर रहे होंगे तो आप निश्चित रूप से देख रहे होंगे की हमारे देश में आत्मनिर्भरता को लगातार बढ़ावा देने और ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले 3 वर्षों पहले जिस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) की शुरुआत की थी उसके तहत मार्च 2018 के अंत तक करीब करीब 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है। इस बात की जानकारी मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी है और निश्चित रूप से यह अपने आप में एक मिसाल से कम नही है।
बड़ी खबर : एसबीआई ग्राहकों को अब फ्री में मिलेंगे 5 लाख रुपए, चाहते हैं लाभ तो तुरंत पहुंचे बैंक
आपको बता दें की वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई इस जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2018 तक दिए गए तकरीबन 12.27 करोड़ मुद्रा लोन में से लगभग 9.03 करोड़ लोन सिर्फ महिलाओं को दिया गया है। इसके अलावा यह भी साफ किया गया है की कुल 12.27 करोड़ लोन में से 6.70 करोड़ लोन अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया गया है।
Out of total no. of 12,27 crore persons sanctioned loans under PMMY, 9.03 crore loans have been extended to women entrepreneurs & 6.70 crore loans extended to SC/ST/OBC borrowers while 3.50 crore loans extended to new entrepreneurs during this period i.e. 8.4.2015 to 31.3.2018
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 22, 2018
जानकारी के लिए बताते चलें की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 में की गई थी और इसके अंतर्गत गैर कृषि क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करन के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर देखा जाए तो इस योजना के अंतर्गत 12.27 करोड़ लोन बांटा जा चुका हैं और आपको यह भी बता दें की इसके लिए सरकार ने 5,71,655 करोड़ रुपए जारी किए हैं जो कहीं ना कहीं देश से बेरोजगारी को दूर करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम रोल अदा कर रहा है।