मोदी सरकार की इस खास स्कीम से मुफ्त में मिलती है नौकरियां, ट्रेनिंग के लिए भी मिलेंगे पैसे
भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा हैं और देश की उन्नति युवाओं के ऊपर निर्भर करती हैं क्योंकि जब युवा स्वयं का विकास करता हैं तो वह देश का भी विकास करता हैं| इसलिए भारत सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की हैं| बता दें कि सरकार की यह योजना उन प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें बिजनेस से जुड़ी ट्रेनिंग देता हैं ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके| दरअसल इस योजना की खास बात यह हैं कि ट्रेनिंग की फीस खुद सरकार वहन करती हैं| ऐसे में आइए आज हम आपको सरकार के इस खास योजना के बारे में बताते हैं|
क्या है मोदी सरकार की ये खास योजना
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ हैं, सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम पढ़ें-लिखे लोग या फिर जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश पूरी ना हो पायी हो, उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर प्रदान करने का हैं| दरअसल इस योजना में सरकार की तरफ से आठ हजार रुपये की राशि युवाओं को पुरस्कार के रूप में दी जाती हैं और कोर्स को पूरा करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता हैं जो पूरे देश में मान्य होता हैं|
इस योजना के तहत तिमाही, छमाही और सालाना रजिस्ट्रेशन कराने का प्रावधान हैं| इस योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग को सेक्टर स्किल काउंसिल आयोजित करती हैं और ट्रेनिंग दी जाती हैं, ट्रेनिंग के बाद एक परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं, जब कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेता हैं तो सरकारी प्रमाणपत्र और स्किल कार्ड दिया जाता हैं, इस प्रमाण पत्र से उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होती हैं|
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे अप्लाई करें
(1) आवेदक को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नामांकन कराना होता हैं, इसके तहत अपना नाम, पता और ईमेल इत्यादि जानकारी भरनी होती है|
(2) इसके बाद आवेदक अपने मन के मुताबिक तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए चुनता हैं|
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न कोर्स
सरकार द्वारा चलाई जा रही, इस योजना के तहत कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, जेम्स व ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ करीब 40 तकनीकी कोर्स में ट्रेनिंग दी जा रही है|
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
यदि आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड होना चाहिए|
यह भी पढ़ें : ESIC में युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका, वेतन 1 लाख से भी ज्यादा