आधुनिक सुविधाओं से लेस T-18 ट्रेन में सफर करेंगे प्रवासी भारतीय, जानें क्या है इसकी खासियत
भारत में निर्माण की गई पहली हाई स्पीड ट्रेन T-18 प्रवासी भारतीय के यात्रा को काफी सुरक्षित ढंग से तथा आरामदायक बनाएगी। प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज से नई दिल्ली तक टी 18 के साथ साथ विशेष तरह के शानदार ट्रेनों से के जाने का प्रबंध किया गया है। इस पर विदेश मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर बेहद स्वदेशी तरीके से योजना की तैयारी करने में जुटे हैं। जनवरी के महीने में भारतीय प्रवासी सम्मेलन होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें लगभग पांच हजार भारतीय प्रवासी शामिल होने वाले हैं।
T-18 ट्रेन में सफर करेंगे प्रवासी भारतीय
यहां की प्रशासन भारत में होने वाली अतिथि के सत्कार की परंपरा का अहसास कराने के साथ साथ यहां की सांस्कृतिक तथा कला से प्रवासी भारतीयों से अवगत कराने की तैयारी में जुटी हुई है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा तथा इस दौरान प्रवासी भारतीयों को कुंभ मेले की भव्यता को भी दिखाने की योजना बन रही है। इसके बाद उन्हें यहां से दिल्ली ले जाने की प्लानिंग है। फिलहाल में टी 18 के ट्रायल रन को प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच देखा जा रहा है। वाराणसी से प्रयागराज तक प्रवासी भारतीयों को लग्ज़री बसों से भेजने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कुछ इस अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत, होगी बनारसी व्यंजनों की ब्रांडिंग
खास बातें
- ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
- सभी डब्बे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और वातानुकूलित चेयर कार हैं।
- इनमें लगी सीटें इस तरह से बनाई गई हैं कि ये 360 डिग्री पर घूम सकती हैं।
- इसमें वाई फाई सुविधा दी गई है तथा इसमें एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम होगा।
- इसमें बुजुर्गों तथा दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधा है और इसमें वे व्हील चेयर के साथ भी यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन के दरवाजे टच सेंसिटिव हैं तथा जब ट्रेन रुकेगी तभी उसके दरवाजे खुलेंगे।
- इसमें रीडिंग लाइट्स तथा डीफ्युजिंग लाइट्स की भी व्यवस्था है।