इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किया पहला इंटरनेट कार, खूबियां जानकर आज ही खरीदना चाहेंगे आप
भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी पहली कार हेक्टर लॉन्च कर दी हैं और कंपनी ने इस कार की कीमत 12.8 से 16.88 लाख रुपये के बीच रखी हैं| ऐसा कहा जा रहा हैं कि इस मॉडल की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी| दरअसल एमजी हेक्टर को इस देश की पहली इन्टरनेट कार कहा जा रहा हैं| एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष ने बताया कि दस हजार वाहनों की बुकिंग हो चुकी हैं| इसके आगे उन्होने कहा कि इस वाहन की इतनी बुकिंग कस्टमरों ने बिना मूल्य जाने कराई हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता हैं कि हेक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं|
हेक्टर में ये हैं खासियत
एमजी हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी है और इसका मुक़ाबला भारत के बाजार में जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैरियर से होगा| बता दें कि भारत में लांच हुयी यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों से चल सकती हैं यानि इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प हैं| इसमें आपको डेढ़ लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा|
इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगा। दरअसल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला हेक्टर का यह पेट्रोल इंजन 48 वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगा। डीजल यूनिट के तौर पर इसमें दो लीटर का इंजन मिलेगा और यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होगा।
हेक्टर के खास हैं ये फीचर्स
हेक्टर को यदि सुरक्षा के लिहाज से देखे तो इसके सभी वेरिएंट में दो फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफायर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं वहीं, टॉप वेरिएंट में सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पावर टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और कुल 6-एयरबैग जैसे फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं| बता दें कि इस कार को आप अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं यानि यह इंटनेट कार हैं, इसे अपने मोबाइल से कंट्रोल करने के लिए आपको इसके एप को डाऊनलोड करना होगा और इस एप की वजह से आप कहीं से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं|