1 April : SBI और PNB बने देश के सबसे बड़े बैंक, इन 10 बैंकों का हुआ महाविलय
जैसा कि पहले से ही तय हो चूका था 1 अप्रैल को भारत के कई छोटे छोटे बैंको को मिला कर एक कर दिया जायेगा और आखिरकार आज लॉकडाउन के बीच पहली अप्रैल को 10 सरकारी बैंको का महाविलय हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक , इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक, कोऑपरेशन बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय हुआ। इस महाविलय के बाद बनने वाले सभी 4 बड़े सरकारी बैंकों में से सभी बैंक अब राष्ट्रीय स्तर के बैंक बन गए हैं।
महाविलय के बाद PNB बना दूसरा सबसे बड़ा बैंक
इसे आप अब ऐसे समझ लीजिये कि विलय के बाद बनने वाले नए बैंकों में से हर एक का कारोबार अब 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात तो ये है कि इस महाविलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का दर्जा देश की सबसे बड़ी बैंकिंग इकाई भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
फ़िलहाल विलय के बाद अब PNB का कारोबार 17.94 लाख करोड़ रुपये का हो गया है, जबकि SBI का कारोबार अभी 52 लाख करोड़ रुपये का है। खैर सरकार के इस फैसले के बाद अब देखना ये है कि इस महाविलय के बाद देश की जनता को इससे कुछ लाभ होता है या फिर अफरा तफरी का माहौल मचेगा। और सबसे ज्यादा नजर तो इस बात पर भी रहेगी कि ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था पर किस हद तक असर पड़ता है।