इस गर्मी बाजार में खूब धूम मचा रहा है यह कूलर, दीवार पर भी इसे कर सकते हैं फिट
गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लोगो ने अपने अपने घरो में गर्मी से बचने के इंतेज़ाम शुरू कर दिए है। इसी गर्मी से आपको बचाने के लिए मार्केट में एक नए प्रकार का कूलर आया है, जिसके बारे में आपने अभी तक शायद ही सुना होगा। आइये आपको बताते है, ये है क्या, तस्वीर में एयर कंडीशन जैसा दिखने वाला ये एक प्रकार का कूलर है जिसे की आप अपने में कमरे की दिवार पर लगा सकते है।
अगर हम साधारण कूलर की बात करे तो उसे आपको अपने कमरे के बाहर रखना पड़ता है, क्यूंकि उसे ज़्यादा जगह की आवश्यकता होती है लेकिन अब इस परेशानी से बचा जा सकता है। देखा जाये तो ये कूलर दो बातो के उपायों के लिए बनाया गया है पहला तो ये है कि यदि आपका कमरा छोटा है और आप उसमे कूलर लगाना चाहते है तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। दूसरा ये कि यदि आप इस गर्मी से बचना चाहते है और एयर कंडीशन आपके बजट से बाहर है तो यह नए ज़माने का कूलर आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
आपको बता दे इस कूलर को जानी मानी कंपनी symphony लेकर आयी है जो की अपने कूलर्स के लिए प्रसिद्द है। इस कूलर की कीमत है 13097 रुपये , जो की आपकी जेब पर ज़्यादा भरी नहीं पड़ेगा। इस कूलर का डिज़ाइन भी बिलकुल एयर कंडीशन जैसा लुक देगा, जिसे आप अपने कमरे के कही भी अपनी पसंद की दीवार पर लगा सकते है।
अगर देखा जाये तो ये कूलर उनके लिए ही बनाया गया है जो अपने बजट को धयान में रख के और कम जगह लेने वाले एक अच्छे कूलर का विकल्प ढूंढ रहे है। ये कूलर आप ऑनलाइन amazon पर जा के खरीद सकते है और अगर आप चाहे तो अपने शहर के किसी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भी जा कर इसके बारे में और जानकारी लेकर फिर खरीद सकते है।