अब पासपोर्ट बनवाना हुआ और भी आसान, हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र
पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी किया गया वह दस्तावेज है जो अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए धारक की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता को दर्शाता है। पहले पासपोर्ट प्राप्त करना बहुत कठिन काम था लेकिन अब बदलते समय में जब से हमारा देश डिजिटल बन रहा है तब से आम लोगों को भी बड़ी आसानी से ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
पासपोर्ट बनवाना अब और भी आसान
अगर आपको याद होगा तो आज से कुछ समय पहले तक लंबी लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी कि कब हमारा टर्न आएगा लेकिन अब हमें कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती। अपने घर पर बैठे ही कंप्यूटर और मोबाइल की सहायता से पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जैसा कि हमने ऊपर की लाइन भी आपको बताया है पासपोर्ट सरकार द्वारा बनाया गया ऐसा प्रूफ है जिसके द्वारा धारक की पहचान होती है।
पासपोर्ट आपको विदेश में यात्रा करने के लिए विदेश में एक स्वतंत्र पहचान देती है। भारत सरकार ने हमारे देश के लोगों की पहुंच आसानी से पासपोर्ट तक ही उसके लिए देश के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलवाने की तैयारी की है। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने अमेरिका में भारतीय दूतावास में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के आयोजन के शुभारंभ के दौरान कहा कि सरकार ये प्रयास कर रही है कि भारतीय नागरिकों को भारत के साथ साथ विदेश में भी पासपोर्ट पाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें : अब घर बैठे ही अपने स्मार्टफ़ोन से पासपोर्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम कि वजह से भारत में पासपोर्ट सेवाओं के वितरण में काफी बदलाव आए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस परियोजना के तहत विदेश में भारतीय नागरिकों को बेहतर सेवाएं दी जाएंगी। ये सेवा खास तौर से नागरिकों के लिए है , इससे नई प्रणाली से आवेदन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। विदेश मंत्री ने बताया कि ये योजना मार्च 2019 तक देश के सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित कर दी जाएगी।
उनके कथनानुसार भारत के हर मुख्य डाकघर में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेगा। जिससे की लोगों को पासपोर्ट के लिए दूर दूर ना भटकना पड़े। मंत्री जी ने कहा कि 2017 में पासपोर्ट से जुड़ी सेवाओं में 19 प्रतिशत को बढ़ोतरी हुई है।