इस गणेश चतुर्थी पर घर पर ऐसे बनाएं मोदक, जानें क्या है बनाने की विधि
13 सितंबर को गणेश चतुर्थी हैं| इस मौके पर भगवान गणेश जी की विशेष पुजा की जाती हैं और आप तो जानते ही हैं की भगवान गणेश को मोदक कितना पसंद हैं| इसलिए भगवान गणेश के लिए अपने हाथो से मोदक बनाकर अर्पित करे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करे| आइए आज हम आपको बताते हैं की आप मोदक कैसे बनाएँगे|
यह भी पढ़ें : रेसिपी विशेष: इस नए नाश्ते के आगे बाजार का खस्ता समोसा भी लगेंगे बेस्वाद
सामग्री
चावल का आटा – 1 कप
पानी – 3 कप
तेल – 1 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
भरावन की सामग्री
नारियल कद्दूकस किया हुआ – 1 कप
गुड़ कद्दूकस किया हुआ – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
जायफल पाउडर – 1/2 टीस्पून
खसखस भुनी हुई – 1 टेबल स्पून
बनाने की विधि
चावल के आटे का मोदक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटे को ले| अब उसमें थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें| अब आटे को 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें| अब सूखे नारियल को कद्दूकस कर लें| फिर काजू ,बदाम बारीक काट लें और गुड़ को तोड़कर टुकड़ों में कर लें| अब कढ़ाई को गैस पर रखे और इसमें एक चौथाई चम्मच तेल डाले| फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, बदाम, काजू, किसमिस, और खसखस मिलाकर 1 मिनट तक भूने| फिर उसके बाद गुड़ डालकर चलाते रहिए| ताकि गुड़ अच्छे से पिघल जाए| यदि मिश्रण सूख गया हो तो गैस को बंद कर दे|
जब तक मिश्रण ठंडा हो रहा तब तक एक बर्तन में तीन गिलास पानी डाल कर उबलने के लिए गैस पर रख दे| जब पानी अच्छे से गरम हो जाए तो गैस को धीमा कर दे| इसके बाद आटे को ले और छोटी-छोटी लोई बनाकर पूरी बेल कर तैयार करे| भरावन के मिश्रण को एक-एक करके सभी पूरियों में थोड़ा-थोड़ा भर ले| अब उसके बाद उसे चारो तरफ से बंद कर मोदक का आकार दें|
अब गरम किए हुए पानी में इन मोदकों को डालकर कम से कम 5 मिनट तक तेज़ आंच पर उबलने दें या जब तक की सारे मोदक ऊपर ना आ जाए तब तक उबलने दें| अब गरमा-गरम मोदक तैयार हो गए हैं| अब इसे भगवान गणेश को अर्पित करें और प्रसाद के तौर पर सभी लोगों में बांट दें|