गर्मी के दिनों में बनाएं ये 6 तरीके के हेल्थी व टेस्टी मिल्कशेक, बच्चों को खूब आएंगे पसंद
गर्मियों के दिन में ठंडा-ठंडा मिल्कशेक पीना किसे नहीं पसंद आता हैं| ऐसे में आज हम आपको 6 तरीकों से मिल्कशेक बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक बार बनाकर जरूर पिये, इन मिल्कशेक को एक बार घर पर बनाकर पीने के बाद आप बाजार का मिल्कशेक पीना भूल जाएंगे| ऐसे में आपको इस कड़ी धूप में बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा और आपको ठंडा-ठंडा मिल्कशेक पीने को मिल जाएगा| दरअसल यह मिल्कशेक बच्चो से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आने वाला हैं|
सामग्री
आम, ओरेयो बिस्कुट, केला, चॉकलेट आइसक्रीम, चीकू, सेब, दूध, बर्फ के टुकड़े, पिस्ता, काजू, इलायची पावडर, शुगर, चॉकलेट सिरप
विधि
(1) मैंगो मिल्कशेक
मैंगो मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले पके आम ले और इसे छिलकर टुकड़ों में काट ले, अब एक मिक्सर जार ले और इसके अंदर आम के कटे टुकड़े, शुगर, दूध, बर्फ के टुकड़े, इलायची पावडर डालकर मिक्सर को चला ले, अब एक ग्लास में इसे निकाले और फिर गार्निश के लिए आम के टुकड़े, कटे काजू, कटे पिस्ता डालकर सर्व करे|
(2) ओरेयो मिल्कशेक
ओरेयो मिल्कशेक बनाने के लिए एक मिक्सर जार ले और इसके अंदर ओरेयो बिस्कुट, वनीला आइसक्रीम, दूध, शुगर, बर्फ के टुकड़े डालकर चला ले, अब इसे सर्व करने के लिए एक ग्लास ले और इसके अगल-बगल थोड़ा सा चॉकलेट सिरप डाल दे, इसके बाद ओरेयो मिल्कशेक को डाले और इसके ऊपर थोड़ा सा ओरेयो बिस्कुट को क्रस करके डाल दे|
(3) चीकू मिल्कशेक
चीकू मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले चीकू ले और इसके छिलके निकालकर टुकड़ों में काट ले, अब एक मिक्सर जार में चीकू के टुकड़े, शुगर, दूध, इलायची पावडर, बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्सर को चला ले, अब इसे ग्लास में निकाले और सर्व करने से पहले इसके ऊपर थोड़ा सा कटे हुये चीकू, कटे काजू और पिस्ते डालकर सर्व करे|
(4) एप्पल मिल्कशेक
एप्पल मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले सेब के छिलके निकाल टुकड़ों में काट ले, अब एक मिक्सर जार में सेब के टुकड़े, शुगर, दूध, काजू, बर्फ के टुकड़े डालकर चला ले, अब एक ग्लास में इसे निकाले और सर्व करने के लिए सेब के टुकड़े, काजू और पिस्ते डालकर सर्व करे|
(5) बनाना मिल्कशेक
बनाना मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले केले के छिलके निकाल ले और टुकड़ों में काट ले, अब इसे एक मिक्सर जार में केले के टुकड़े, शुगर, दूध, शहद, इलायची पावडर, बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्सर चला ले, अब एक ग्लास में इसे निकाले और इसके ऊपर कटे केले, पिस्ता और काजू डालकर सर्व करे|
यह भी पढ़ें : सिर्फ दो चिजों को मिलाकर घर पर ऐसे बना सकते हैं मैंगो फ्रुटी, बच्चो के लिए है हेल्दी
(6) चॉकलेट मिल्कशेक
चॉकलेट मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में चॉकलेट आइसक्रीम, शुगर, दूध, कोको पावडर, बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्सर चला ले, अब एक ग्लास को चॉकलेट सिरप से कोट कर ले, अब इसके अंदर कुछ बर्फ के टुकड़े और चॉकलेट मिल्कशेक डाले, अब इसके ऊपर थोड़ा सा चॉकलेट के टुकड़े, चॉकलेट सिरप डालकर सर्व करे|