इन 2 चीजों को मिलाकर आप घर पर ही बना सकते हैं शुद्ध देशी सैनेटाइजर | Homemade Hand Sanitizer 100%
इन दिनों पुरे विश्व भर में कोरोना वायरस बीमारीं का खौफ हैं, अब इस बीमारीं को महामारी तक घोषित कर दिया गया हैं। भारत मे भी इस बीमारीं के बहुत ज्यादा मामले सामने आए हैं, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारीं से बचने के लिये कुछ एहतियात बरतने के निर्देश जारी किये हैं जिनमे हाथों को हैंड सैनेटाइजर(Hand Sanitizer) से साफ करने को भी कहा हैं लेकिन ऐसी आपदा की स्थिति में बाजार में हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गयी है और अगर कही यह उपलब्ध भी हैं तो इस काफी ज्यादा ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा हैं। ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं, आज हम आपको घर पर ही देशी सैनेटाइजर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं वो भी दो तरीकों से।
देशी सैनेटाइजर बनाने के लिये सामग्री
रबिंग अल्कोहल (Rubbing Alcohol)- 1 कप
एलोवेरा जेल (Alovera Gel)- 1/2 कप
टी ट्री आयल (Tea Tree Oil)/एसेंशियल आयल (Essential Oil)- 15 ड्रॉप्स (Optional)
सैनिटाइजर बनाने की विधि
एक बाउल में रबिंग अल्कोहल, एलोवेरा जेल और आयल डाल कर अच्छे से मिला लें। अगर आपके घर मे एलोवेरा का पौधा हो तो आप एलोवेरा जेल की जगह उस पौधे से एलोवेरा लेकर भी मिला सकते हैं। टी ट्री आयल जरूरी नहीं हैं यह एक तरीके से एन्टी-बैक्टीरियल होता हैं और इससे हैंड सैनिटाइजर में खुशबू भी आ जाती हैं जब सब सामग्री अच्छे से मिल जाये तो इसे छोटी-छोटी बोतलों में भर ले और लीजिये आपका देशी सैनेटाइजर या होम मेड हैंड सैनिटाइजर तैयार हैं।
दूसरी तरह का सैनिटाइजर बनाने के लिए सामग्री
रबिंग अल्कोहल- 1 कप
गिल्सरीन (Glycerin)- 1 टेबलस्पून
टी ट्री आयल/लैवेंडर एसेंशियल आयल- 15 ड्रॉप्स
गिल्सरीन हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि
एक बाउल में रबिंग अल्कोहल डालें, अब उसमें गिल्सरीन और टी ट्री आयल डाले। उसके बाद इन सब सामग्री को अच्छे से मिला लीजिए। तो लीजिये आपका दूसरी तरह का भी देशी सैनेटाइजर तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : चेहरे के अनचाहे बालों को खत्म देगा ये नुस्खा, दोबारा नहीं आएंगे वापस
देखा आपने कितनी आसानी से हमने घर पर ही यह होम मेड हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि बताई हैं तो आप इसे बनाइये और प्रयोग में लीजिये लेकिन इसको बनाते समय आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा कि आप सैनिटाइजर बनाते समय स्पिरिट (Spirit), अन-नेचरइड (Un-natured) अल्कोहल या एथिनील का उपयोग ना करें।
हमने जो हैंड सैनिटाइजर बनाया हैं उसमें अल्कोहल की मात्रा 99% हैं और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वो देशी सैनेटाइजर प्रयोग में लाना हैं जिसमे कम से कम 80% अल्कोहल की मात्रा हो। इसलिए यह हैंड सैनिटाइजर बिल्कुल सुरक्षित हैं आपके हाथों के कीटाणु को मारने के लिए।