सामने आई महानायक अमिताभ बच्चन की वसीयत, अभिषेक के हिस्से में मिला सिर्फ इतना
बॉलीवुड के शहंशाह सदी के महानायक और बिग बी के नाम से जाने वाले अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता हैं| बच्चे से लेकर बूढ़े सभी की जुबान पर अमिताभ बच्चन का नाम याद रहता हैं होगा भी क्यों नहीं? अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव में भी ऐसे कई किरदार निभाए हैं जो कि बच्चों के दिमाग पर छा गए हैं| ऐसे में उनसे जुड़ी कोई खबर हो तो हर कोई जानना चाहता हैं की आखिर खबर क्या हैं। आइए हम आपको बताते हैं की अमिताभ बच्चन से जुड़ी क्या खबर हैं।
वैसे अमिताभ बच्चन ने केवल फिल्मों के जरिए ही लोगों के दिलो दिमाग पर कब्जा नहीं जमाया है बल्कि बीग बी ने सार्वजनिक जीवन में अपनी सादगी, संयम और भाषा की पकड़ से भी लोगों के बीच अपनी एक पहचान बनाई है| अमित जी को जब भी मौका मिला हैं उन्होने आम लोगों को संदेश देने का काम किया है| उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं जो लोगों को संदेश देती है| ताकि लोग उनके इस फिल्म के जरिये कुछ सीखें|
अमित जी कई ऐसे विज्ञापन किए हैं जिससे लोगों को संदेश मिले, जैसे स्वच्छता से संबन्धित और शौचालय इत्यादि कई ऐसे कार्यक्रमों के ब्रैंड एंबैसेडर रहे हैं जो सार्वजनिक जीवन के स्तर को उठाने वाले हैं| अमित जी की खाशीयत यह रहीं हैं की जहां ऐसे विज्ञापन और कार्यक्रमों को लिए करोड़ों रुपये की फीस ली जाती है वहां अमित जी ने ऐसे काम बिना किसी फीस के किए हैं| यह होती हैं एक ज़िंदादिल इंसान की खास बात।
यह भी पढ़ें : शादी के दस साल बाद ऐश्वर्या के बारे में अभिषेक ने किया इतना बड़ा खुलासा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
हालांकि कई बार अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाये जाते हैं कि वो कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से नहीं देते| माना जाता है कि वह किसी भी पक्ष को नाराज नहीं करना चाहते हैं| इसके अलावा अमित जी अपने को और अपने परिवार को विवादों से दूर रखना चाहते हैं| ना किसी के बारे में ज्यादा बोलो और ना कोई विवाद हो।
ट्वीट कर कायम की मिसाल
अमिताभ बच्चन की उम्र अब 74 वर्ष की हो गयी हैं| इसी वजह से आज अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने एक मिसाल कायम किया है| अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें में एक संदेश दे रहे हैं| इस संदेश में वह कह रहे हैं कि “वह जो कुछ भी छोड़ कर जाएंगे, यानि अपनी संपत्ति से संबंधित वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर बराबर बांट दिया जाएगा|”
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने यह कहा की है कि जेंडर इ्क्वालिटी (लिंग समानता) के वह पक्षधर रहे हैं| इसलिए वह बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं| हम आपको बता दें की अमिताभ और जया की कुल संपत्ति लगभग 10.01 अरब रुपये हैं| जिसमें से जया के पास 1.98 अरब रुपये और अमिताभ बच्चन जी के पास 8.03 अरब रुपये हैं| इसके अलावा मुंबई में अमिताभ बच्चन जी के बंगले जलसा और प्रतीक्षा की कीमत 100 करोड़ रुपये और 115 करोड़ रुपये हैं| इन सब संपत्ति का बंटवारा अभिषेक और श्वेता बच्चन के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा|