सालों से फिल्मी दुनिया से दूर है ये अभिनेत्री, आज भी जीती महारानियों वाली जिंदगी
फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना इतना भी आसान नहीं होता है इसके लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं। टैलेंट होने के साथ साथ किस्मत का साथ होना भी यहां उतना ही जरूरी है। आपने ऐसे कई कलाकारों को देखा होगा जिन्होने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बल पर लोगों के बीच खूब नाम कमाया लेकिन कुछ ही समय बाद वो इंडस्ट्री से दूर भी हो गए।
आज हम आपको एक ऐसे ही अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं उन्हें आपने 2 मई साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म स्वर्ग में देखा होगा। इस फिल्म में एक से एक बेहतरीन कलाकार मौजूद थें, जिसमें गोविंदा, राजेश खन्ना, जूही चावला भी थीं।
ये एक तरह से पारिवारिक फिल्म थी लेकिन इस फिल्म में एक अदाकारा और भी थी जिनकी खूब चर्चा हुई थी उन्होने इस फिल्म में गोविंद की भाभी का किरदार निभाया था। दरअसल जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं वो एक्ट्रेस माधवी हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि माधवी ने इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में की है, वहीं इन्होने अपने करियर की शुरूआत साउथ इंडस्ट्री से की थी बाद में जाकर बॉलीवुड में भी इन्होने खूब सारा नाम कमाया। माधवी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गिरफ्तार’ में काम किया था, जिसका गाना धूप में निकला न करो रूप का रानी.. बेहद हिट रहा था।
इसके अलावा माधवी ने अंधा कानून, अग्निपथ, मिसाल, एक दूजे के लिए, गिरफ्तार, प्यार का मंदिर, हार जीत, जख्म, स्वर्ग, सत्यमेव जयते आदि कई सारी फिल्में की। पर माधवी ने साल 1996 में शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि उनके पति से उनकी पहली मुलाकार माधवी के धार्मिक गुरु स्वामी रामा ने कराई थी। इन दोनों की मुलाकात 23 साल की उम्र में हिमायल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड फिलोसॉफी में हुई थी। यही नहीं कहा जाता है कि स्वामी रामा ने ही माधवी की शादी करवाई थी। राल्फ से कुछ हफ्तों की मुलाकात के बाद दोनों ने 14 फरवरी, 1996 को शादी की।
आज वो एक महारानी की तरह जिंदगी जी रही है। बता दें कि माधवी के घर वाले न्यू जर्सी में रहते हैं, उनके पति का काम भी न्यू जर्सी में ही था इसलिए शादी के बाद वो वहीं चली गई। वैसे ये भी बता दें कि अब माधवी की 3 बेटियाँ भी है जिनका नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन है।