अचानक से फट गई हनुमान जी की प्रतिमा, अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई हो गया हैरान
आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो धर्म-कर्म में विश्वास नहीं करते हैं| ऐसे में यदि कोई चमत्कार हो भी जाए तो वो उस पर विश्वास नहीं करते हैं| लेकिन एक ऐसी ही घटना बुलंद शहर में ही जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं| अब आप इस पर विश्वास कर सकते हैं या फिर अंधविश्वास मान सकते हैं| फिलहाल इसे सभी लोग चमत्कार ही मान रहे हैं| दरअसल बुलंद शहर के अनूपशहर में अचानक रहस्यमयी तरीके से हनुमान जी की 70 साल पुरानी प्रतिमा फट गयी| उसके बाद जो हुआ, उसे देख कर सभी लोग हैरान हैं|
जब हनुमान जी की यह 70 साल पुरानी प्रतिमा रहस्यमयी तरीके से फटी तो इसके अंदर से एक और हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हो गयी| इस चमत्कारिक घटना के बारे में सुनते ही इसे देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी और सभी श्रद्धालु भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने में लगे हैं| हनुमान जी की फटी प्रतिमा में से एक और प्रतिमा निकलने की खबर इलाके में बड़ी तेजी से फैल गयी और इस बारे में जानने के लिए सभी लोग उत्सुक नजर आ रहे थे|
बता दें कि बुलंदशहर जिले में अनूपशहर की धीमर वाली धर्मशाला मे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर चोला चढ़ाते समय अचानक से हनुमान जी की प्रतिमा फट गयी और इसी प्रतिमा के अंदर से एक और हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हो गयी| मंदिर में घटी इस घटना से सभी श्रद्धालु हैरान रह गए और मंदिर में हुये इस चमत्कारी घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गयी|
यह भी पढ़ें : गजब: कोई नहीं तोड़ पाया हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर को, टूट गईं सारी जेसीबी मशीनें
इस चमत्कारी घटना के बाद से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, सभी भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए आतुर नजर आने लगे| इतना ही नहीं इस घटना के बारे में स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे| स्थानीय लोगों के मुताबिक जब हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाना था, तभी प्रतिमा की साफ-सफाई करने के चक्कर में मलबा ना निकाला तो प्रतिमा फट गयी और उसके अंदर से एक और हनुमान जी प्रकट हो गए| मंदिर में हुयी इस घटना को सभी चमत्कारी घटना मान रहे हैं| इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे अंधविश्वास मान रहे हैं|