Mega Exit Poll में आई मोदी की सुनामी, जानें किस जगह मारी बाजी, कहां खाली हाथ
लोकसभा चुनावो में मतदान का सातवां और आखिरी चरण भी पूरा हो चूका है और इंतज़ार है तो बस 23 मई को आने वाले नतीजों का। मतदान ख़तम होते ही चुनाव विश्लेषकों की ओर से Exit Poll भी आने शुरू हो गए हैं। यदि कल आये एग्जिट पोल्स पर विश्वास किया जाये तो नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी तय नज़र आ रही है। हालाँकि कांग्रेस भी 2014 के मुकाबले 2019 में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। रविवार को आए एग्जिट पोल यही संकेत दे रहे हैं कि विपक्ष की तमाम कोशिशों की बाद भी प्रधानमंतत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए ही देश की सबसे बड़ी पार्टी बन के इन चुनावों में उभरेगी।
इन एग्जिट पोल्स में अहम बात यह सामने आयी कि बीजेपी उन राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है जहाँ पर कांग्रेस ने हाल में विधानसभा चुनाव जीत कर अपनी सरकार बनाई है। एग्जिट पोल में बीजेपी देश भर में सीटें जीतती हुई दिख रही है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बीजेपी की स्तिथि मजबूत हो रही है। बीजेपी के आगे सपा-बसपा गठबंधन भी धराशाही होते हुए नज़र आ रहा है।
इस बार देश के लोकसभा चुनावो के नतीजे चाहे जो हों लेकिन यह बात हमेशा याद रखी जाएगी कि कैसे एक व्यक्ति के खिलाफ चुनाव में सारा विपक्ष एक साथ हो गया था। वहीं विभिन्न एग्जिट पोल्स की बात की जाए तो हर किसी में एनडीए को बहुमत हांसिल हो रहा है। इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल में 542 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 339-365 सीटें और यूपीए 77-108 सीटें और अन्य को 65-95 सीटें मिलेंगी। न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल्स के अनुसार एनडीए को 350 सीटें, यूपीए को 95 सीटें और अन्य को 97 सीटें मिल सकती हैं। एक और एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 302 सीटें, यूपीए को 122 सीटें और अन्य को 108 सीटें मिलने की सम्भावना है। लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की जीत पक्की नज़र आ रही है।
आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में एनडीए को 336 सीट मिली थीं, जिनमें से अकेले बीजेपी ने ही 282 सीट जीती थीं। वहीं 2019 में राज्य के अनुसार अनुमान काफी चौंकाने वाले हैं लगभग सभी राज्यों जैसे गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में करीब-करीब सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का पक्का अनुमान है।
राज्य के अनुसार Exit Poll कुछ इस प्रकार से हैं
उत्तर प्रदेश
लोकसभा चुनावों के फैसले में उत्तर प्रदेश बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि अकेले यूपी से ही 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव होता है। उत्तर प्रदेश की जनता का फैसला इन चुनावों में बड़ा निर्णायक होगा। अनुमान है कि बीजेपी को यूपी में 65-68 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन 13-15 सीटों में सिमटती दिख रही है। 2014 लोकसभा में बीजीपी ने यूपी में 71 सीटें हांसिल करीं थी इस बार 3-4 सीटों का बीजेपी को नुक्सान होता दिख रहा है
बिहार
बिहार में इस समय बीजेपी और जीडीयू की गठबंधन की सरकार है। एग्जिट पोल के अनुसार इस बार 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए 38 सीटों भारी जीत हांसिल कर सकती है। इसका अर्थ यह है कि यहां भी मोदी के आगे यूपी के गठबंधन की तरह आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन का रंग भी फीका पड़ जायेगा।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में जहां 2018 में बीजेपी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार उसमे कुल 29 लोकसभा सीटों में 26 से 28 सीटों के बीच बीजेपी जीत सकती है। वहीँ कांग्रेस को 3-4 सीटें ही मिलने की सम्भावना है। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश से 27 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत हासिल की थी।
राजस्थान
राजस्थान दूसरा राज्य है जहां पर पिछले साल बीजेपी विधानसभा चुनाव हार गयी थी और कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अपनी सरकार बनायीं। हालाँकि लोकसभा चुनाव के एग्जिट के अनुसार राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 23 पर जीत हासिल कर सकती है और कांग्रेस को 2-3 सीटें ही मिल पाएंगी।
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ा राज्य है जहाँ पर 48 सीटों पर चुनाव हुआ है। महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी और शिवसेना की सरकार है और उम्मीद यही लगायी जा रही है कि लोकसभा चुनावों में भी यही गठबंधन उभर कर सामने आएगा। पोल के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना को कुल 48 लोकसभा सीटों में 38-42 सीट पर जीत मिल सकती है।
पंजाब
पंजाब में वर्तमान में कांग्रेस सरकार है और इस राज्य में कांग्रेस मजबूत भी नज़र आ रही है। एग्जिट पोल की माने तो राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 8 से 9 सीटें जीत सकती है। वहीं बीजेपी-अकाली गठबंधन 3 से 5 सीटों पर सिमट सकती है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में इस बार लोकसभा चुनावों में माहौल बेहद गर्म रहा। कई बार बीजेपी और टीएमसी में हिंसा और झड़प भी हुई और कल हुए आखिरी चरण के मतदान में मतदाता इसी माहौल के बीच वोट डालने पहुंचे। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का अनुमान है। बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती हैं जो कि वहीं टीएमसी को 19-22 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं। पोल आश्चर्यजनक इसलिए हैं क्यूंकि 2014 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बस 2 सीटों पर ही जीत मिली थी।
ओडिशा
पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा में भी बीजेपी पहले से मजबूत हो सकती है। जहां 2014 लोकसभा चुनाव में एक सीट हांसिल हुयी थी वहां इस बार के एग्जिट पोल को माने तो राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 15-19 सीट पर जीत मिल सकती है। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी की बात करें तो 5-6 सीटें मिलने की ही सम्भावना है।
अन्य राज्यों से Exit Poll के रुझान
देश के बाकी राज्यों के एग्जिट पोल पर ध्यान दिया जाये तो दक्षिण भारत में स्तिथि पहले जैसी ही है। तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन को कुल 39 लोकसभा सीट में 34 से 38 पर जीत मिल सकती है और बीजेपी को जीत मिलने की उम्मीद कम है। केरल में कांग्रेस हमेशा से ही मजबूत रही है इसलिए केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 15 से 16 सीट पर जीत हासिल हो सकती है।
बस कर्नाटक में ही बीजेपी मजबूत होती दिख रही है यहाँ पर बीजेपी को 28 लोकसभा सीटों में से 21- 25 सीटों पर विजय मिल सकती है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 7 से 8 सीट पर जीत हासिल कर सकती है। साथ ही साथ उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा भी बीजेपी की जीत का ही अनुमान है।