Lok Sabha Election 2019: सामान्य व्यक्ति की तरह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े इंतजार करते दिखे कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जो अब आईपीएल के ख़त्म होने के बाद 30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप का इंतज़ार कर रहे हैं। विराट आज सुबह 7 बजे गुरुग्राम (गुड़गांव) हरियाणा में नज़र आये। विराट कोहली जो अब अनुष्का शर्मा से शादी होने के मुंबई में रहने लगे हैं, गुरुग्राम अपना वोट देने पहुंचे थे। विराट कोहली अपने बड़े भाई के साथ पोलिंग बूथ पर नज़र आये। जब कोहली पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो ज़्यादा लोगो की भीड़ वहां नहीं थी लेकिन फिर भी विराट ने वहां साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया।
वोट देकर विराट कोहली जब उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से बात चीत नहीं की, लेकिन वहां फैंस के कहने पर उनके साथ तस्वीरें खिचाईं और ऑटोग्राफ भी दिया। हालाँकि उनके जाने से पहले, एक मतदान केंद्र वालंटियर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक फोटो के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए बूथ पर स्थापित कटआउट के पीछे खड़े हो सकते हैं, जिसके लिए विराट कोहली तैयार हो गए।
हाल में विराट कोहली की वोटर आईडी कार्ड को लेकर सस्पेंस था की वह अपना वोट कहाँ से डालेंगे। चूँकि वह अब मुंबई में रहते हैं इसलिए इस बात को लेकर अटकलें थी कि विराट कहाँ से अपना वोट देंगे। इस पर विराट कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी थी कि वो 12 मई को गुरुग्राम में वोट डालने के लिए तैयार है।
विराट ने अपने फैंस से भी वोट डालने की अपील की थी। वहीँ उनकी पत्नी अनुष्का की बात करें तो वह पांचवे चरण में मुंबई में अपना वोट पहले ही दे चुकी हैं। विराट ने घर पहुँच कर सोशल मीडिया पर अपनी स्याही लगी ऊँगली दिखा कर तस्वीर पोस्ट की और लोगो से वोट से अपील भी। 22 लाख से अधिक मतदाता इस बार गुरुग्राम में 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, हरियाणा में नौ अन्य लोकसभा क्षेत्रों के साथ, आज राष्ट्रीय चुनाव के छठे चरण में मतदान करेंगे।
आज तीन जिलों गुड़गांव, रेवाड़ी और नूंह में नौ विधानसभा क्षेत्रों में 1,194 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। भाजपा के ओर से सांसद राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं और कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव उनके विरुध्द मैदान में हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता में जननायक जनता पार्टी-आम आदमी पार्टी गठबंधन के महमूद खान और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के वीरेंद्र राणा भी हैं।