एक बार फिर इंसानियत पर उठा सवाल, महज 5 हजार के लिए हुई ढ़ाई साल के बच्ची की हत्या
वर्तमान समय में रेप और मर्डर जैसी समस्याएँ दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं| हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में महज ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया| ऐसे में इस घटना की ना सिर्फ आम आदमी ने बल्कि फिल्मी सितारों ने भी अवहेलना की हैं| बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के बूढ़ा गाँव में 31 मई को एक बच्ची लापता हो गयी, बच्ची को बहुत ढूँढने के बाद जब वह नहीं मिली तो बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई|
बच्ची के लापता की रिपोर्ट दर्ज करवाने के ठीक पाँच दिन बाद लोगों ने कूड़े के ढेर में एक शव को कुत्ते के झुंड को नोचते देखा, शव से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी| यह शव उसी मासूम बच्ची की थी जो 31 मई को लापता हो गयी थी| शव को देखकर आशंका जताई जा रही थी कि दरिंदों ने पहले बच्ची के साथ हैवानियत की और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी| हालांकि पुलिस ने बच्ची के साथ हुये रेप की बात से इनकार किया हैं|
दरअसल जिस हाल में बच्ची का शव मिला था, उस हालत में देखकर किसी का भी दहल सकता हैं, उस मासूम बच्ची आंखे बाहर निकली थी, नन्हें हाथ उसके शरीर से अलग पड़े थे| बता दें कि मासूम बच्ची की बरामदगी में हुयी देरी के वजह से उसके परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया| इतना ही नहीं जब अलीगढ़ के एसपी से बच्ची के रेप होने की बात पुछी गयी तो उन्होने बताया कि बच्ची की मौत गला दबाकर किया गया हैं और बच्ची का रेप नहीं किया गया हैं| उन्होने कहा कि यह बात बच्ची के पोस्टमार्टम होने के बाद ही कही जा रही हैं|
यह भी पढ़ें : दर्दनाक: पहले दिल्ली में बुराड़ी कांड और अब झारखंड में इस पूरे परिवार ने की सामूहिक अात्महत्या
स्थानीय पुलिस ने छान-बिन करने के बाद बताया कि बच्ची की हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गयी हैं, ऐसे में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं| पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची की हत्या मात्र पाँच हजार रुपये के लिए किया गया| ऐसा कहा जा रहा हैं कि पीड़ित परिवार ने किसी से 40 हजार रुपये लिए थे, जिसमें से 35 रुपये चुका दिये गए थे और 5 हजार रुपये देने बाकी थे, पाँच हजार रुपये को लेकर काफी दिनों से विवाद चला रहा था| ऐसे में जब यह बात सोशल मीडिया पर पहुंची तो सभी ने आरोपितों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग करने लगे|