चेहरा नहीं बल्कि आपके होंठ बयां करेंगे आपका करैक्टर, जानिए कैसे
चेहरे में होठों की अपनी एक अलग पहचान होती है, एक सुंदर सी मुस्कान पूरे वातावरण को बदलकर रख देती है और ऐसी मुस्कान हमारे सुंदर होठों से ही बनती है। हर दिलों के राज़ खोलते ये सुंदर होंठ हर किसी को आसानी के साथ अपना बना लेते हैं। वैसे होठों की बनावट प्राकृतिक होती है। लेकिन क्या आप जानते है की सौंदर्य का प्रतीक माने जाने वाले होंठ सिर्फ सुंदरता में ही अहम भूमिका नहीं निभाते बल्कि लड़की का व्यक्तित्व भी बयां करते हैं। तो आइये बताते है की क्या कहते है आपके होठ आपके व्यक्तित्व के बारे में
मोटे होठ
मोटे होंठ जिस स्त्री के होंठ मोटे हो, वह स्त्री झागड़ालू प्रवृति की होती है तथा इनके स्वभाव में हमेशा तीखापन बना रहता है। ये अपने तुनकमिजाज के कारण सबसे घुलमिल नहीं पाती है जिसके कारण कभी-कभी तनाव ग्रस्त भी हो जाती है।
पतले होठ
पतले होंठ यदि किसी स्त्री के होंठ बहुत पतले एंव हल्के लाल रंग हो, वह स्त्रियां बहुत महत्वाकांक्षी होती है। ये अपने कैरियर के प्रति काफी सजग एंव सकारात्मक रहती है। पति के प्रति काफी लगाव एंव सहानुभूति रखने वाली होती है।
ऊपर की ओर उठे हुए होठ
चेरी के समान होंठ यदि किसी के होंठ सुर्ख लाल व ऊपर की ओर उठे हुए, व हलके गोलाकार हों, बिलकुल चेरी के समान, तो ऐसी महिलाओं की इच्छाएं कभी खत्म नहीं होतीं। हर चीज पाने की प्रबल इच्छा रखने वाली ये महिलाएं बेहद परफेक्ट होती है और बुद्धिमान भी। ये प्रभावशाली होती हैं।
चौड़े होठ
ज्वलंतशील होंठ बड़े व हलके चौड़े होंठ, जो सामने वाले को एकदम से आकर्षित करें, या यूं कहिये कि प्रेम की आग पैदा करें ऐसी महिलाएं बहुत रिजर्व रहती हैं। लेकिन हां प्रेम के मामले में ये अपने लाइफपार्टनर को कभी किसी भी मामले में निराश नहीं करतीं।
पतले व आगे की ओर झुके हुए होठ
पतले होंठ जो आगे की ओर झुके हों, मुंह बंद करने पर दोनों होंठों के बीच हलका सा गैप दिखाई दे, ऐसी महिलाएं स्वतंत्र रहना पसंद करती हैं। ये किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं करतीं। ये स्त्रियां बेहद ईमानदार होती हैं। और हमेशा खुश रहना पसंद करती हैं।
ऊपर की और उठे व घुमावदार होठ
घुमावदार होंठ यदि किसी महिला के होंठ ऊपर की ओर उठे हुए एवं घुमावदार हैं तो वह महिलाएं जल्दी अपने रहस्य किसी से नहीं बतातीं। ये महिलाएं आर्थिक रूप से हमेशा मजबूत रहती हैं। बैंकिंग सेक्टर में गईं तो ऊंचा पद जरूर मिलता है।