मात्र 1300 रुपये महीने का निवेश कर LIC की इस स्कीम में मिलते हैं 63 लाख, जानिये डिटेल
आज के समय में लोग अपने वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित कर रहे हैं, इसके लिए वो अपने खर्च में कुछ कटौती करके पैसो की बचत करते हैं और इन्हीं पैसों से वो अपना जीवन बीमा आदि करवाते हैं, उनकी आज बचाई हुयी छोटी रकम आगे जाकर एक बहुत बड़ी रकम में बदल जाती हैं| ऐसे में यदि आप भी अपना और अपने परिवार के भविष्य की चिंता करते हैं तो आज ही LIC एक नई स्कीम में निवेश करे और आकर्षक पेंशन प्राप्त करे|
LIC लाया है शानदार पॉलिसी
LIC की “उमंग” नामक पॉलिसी में आप मात्र हर महीने 1302 रुपए जमा करके अपने परिवार के लिए 63 लाख रुपए तक बचा सकते हैं। दरअसल भारत में एलआईसी काफी मशहूर और विश्वसनीय कंपनी के तौर पर जानी जाती है और यह कंपनी ग्राहकों को उनका भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए कई सारे उत्पाद का विकल्प देती है। ऐसे में यदि आप भी एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे हैं या फिर कोई अच्छा प्लान तलाश रहे हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं.
बता दें की आप एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के जरिए हर महीने 1302 रुपए रुपए जमाकर अपने परिवार के लिए 63 लाख रुपए तक बचा सकते हैं और यह रकम कोई छोटी रकम नहीं बल्कि बहुत बड़ी रकम हैं, इससे आपका और आपके परिवार दोनों का भविष्य सुरक्षित रहेगा| यह पॉलिसी तीन महीने के बच्चे से लेकर 55 साल तक के लोगों के लिए ली जा सकती है। इसमें 100 सालों तक बीमा कवर है और पॉलिसी होल्डर के मृत्यु पर उसके परिजनों को इस पॉलिसी का पूरा पैसा मिलता है। इसके लिए आप 152025 या 30 साल वाली पॉलिसी खरीद सकते हैं।
LIC Umang के और भी हैं फायदे
बीमा कवर आठ फीसदी रिटर्न आजीवन मिलेगा और यदि आप इस पॉलिसी में 1302 रुपए जमा करेंगे तो आपका सालाना प्रीमियम 15298 रुपए होगा। यदि आप इस योजना के तहत हर महीने 1302 रुपये जमा करते हैं, तो आपका वार्षिक प्रीमियम 15298 रुपये का होगा यानि की 30 साल की अवधि के लिए आपका कुल निवेश 458940 रुपये का होगा। 31 वें वर्ष से पॉलिसी धारक को 40000 रुपये का वार्षिक रिटर्न मिलेगा|
इसके मुताबिक यदि आप अपने 100 वर्षों जोड़ें तो जब तक आप 100 वर्ष पूरे करते हैं, तब तक यह 4000000 होगा जो 28 लाख रुपये हो जाता है। इतना ही नहीं यदि पॉलिसी होल्डर 101 साल का हो जाता है तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपये मिलेंगे यानि यह पॉलिसी आपका लाभ ही देने वाला हैं, ऐसे में आप भी इस योजना में निवेश करे और इसका लाभ उठाए|
यह भी पढ़ें :
LIC पॉलिसी नहीं आई पसंद तो इस तरह वापस पा सकते हैं अपना पैसा, जानिए नियम व शर्तें