LIC की इस पॉलिसी में मिल रहे ढेरो फायदे, निवेश के बाद इतने समय में पाएं 1 करोड़ का लाभ
अगर आप किसी से पूछोगे कि आप अगर बीमा कराना चाहेंगे तो किस कंपनी से कराना चाहोगे, निश्चित रूप से उनका जवाब होगा LIC (एलआईसी), बहुत सारी निजी बीमा कंपनियों के आने के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम अभी भी बीमा और निवेश के लिए लोगों की पहलीं पसंद हैं। अगर आप भी कोई एलआईसी की पॉलिसी लेने का मन बना रहें हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर हैं क्योंकि एलआईसी आपके लिए एक लाजवाब बीमा पॉलिसी लेकर आया हैं।
आज हम आपको LIC की इसी नई बीमा योजना के बारें में बताने जा रहें हैं जिसमें निवेश करके आप 1 करोड़ रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहें हैं कि हम किस एलआईसी पॉलिसी की बात कर रहें हैं जिसमें आप रिटायरमेंट से पहले ही पा सकते हैं 1 करोड़ रुपये।
LIC हैं लोगों की पहलीं पसंद
LIC भारत की सबसे पुरानी कंपनी हैं और आज भी इस पर लोगों का भरोसा कायम हैं भले ही बीच-बीच में एलआईसी को लेकर कुछ भी बातें चलती रहती हो लेकिन लोगों को ये हमेशा उम्मीद रहती हैं कि उनका पैसा सुरक्षित हैं। वैसे तो भारतीय जीवन बीमा निगम की सभी योजना ग्राहकों के फायदे हेतु ही होती हैं आज हम आपको एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के बारें में बताने जा रहें हैं अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
LIC की न्यू जीवन आंनद पॉलिसी
इस पॉलिसी को लेने के बाद आप अपनी रिटायरमेंट से पहले ही 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं इसके अलावा LIC द्वारा बीमा लेने वाले व्यक्ति के नॉमिनी को 40 लाख रुपये का रिस्क कवर भी दिया जा रहा हैं। इस पॉलिसी को लेने के लिए बीमाधारक की आयु कम से कम 28 वर्ष होनी चाहिए और ये पॉलिसी 25 वर्ष की हैं।
अगर बीमा लेने के बाद पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक बीमा धारक जीवित रहता हैं और उसने सारे प्रीमियम भरें हो तो LIC के द्वारा मैच्यूरिटी बेनिफिट दिया जाता हैं प्रीमियम भरने के लिए आपके पास चार विकल्प हैं वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही और मासिक, बीमा धारक अपनी क्षमता अनुसार प्रीमियम भरने का विकल्प चुन सकता हैं
LIC की इस स्पेशल योजना में सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर जीवनभर मिलेगा सालाना बीमा
कैसे बन सकते हैं करोड़पति
अगर आप इस बीमा योजना में वार्षिक रूप से 180689 का प्रीमियम भरेंगे तो आपको परिपक्वता के समय बीमाधारक को बीमा राशि, बोनस और अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा। इसका सीधा और आसान मतलब ये हैं कि अगर कोई 28 साल की उम्र में ये पॉलिसी लेकर पूरे 25 साल तक चलाता हैं तो 53 वर्ष की उम्र में ही वो करोड़पति बन सकता हैं। चलिए आपको थोड़ी डिटेल्स में समझाते हैं। जब भी हम प्रीमियम भरते हैं तो हमे उसके साथ टैक्स भी देना पड़ता हैं हालांकि पहले वर्ष के प्रीमियम में टैक्स और उसके बाद के सालों में टैक्स अलग-अलग होता हैं।
अगर आप सालाना प्रीमियम भरना चाहते हैं तो आपको Rs. 180689 यानी Rs. 172908 प्रीमियम + Rs. 7781 टैक्स के देने होंगे,
वहीं अर्धवार्षिक पर आपको Rs. 91309 यानी Rs. 87377 प्रीमियम + Rs. 3932 टैक्स,
तिमाही प्रीमियम देने के लिए आपको चुकाने होंगे Rs. 46137 जिसमें Rs. 44150 प्रीमियम + Rs. 1987 टैक्स
मासिक प्रीमियम के लिए आपको Rs. 15379 देने होंगे जिसमें Rs. 14717 प्रीमियम + Rs. 662 LIC की इस पॉलिसी में मिल रहे ढेरो फायदे, निवेश के बाद इतने समय में पाएं 1 करोड़ का लाभ टैक्स देना होगा।
दूसरे साल का प्रीमियम भरते समय आपको सालाना प्रीमियम के लिए Rs. 176798 चुकाने होंगे जिसमें Rs. 172908 बेसिक प्रीमियम + Rs. 3890 टैक्स देना होगा