LIC जीवन प्रगति स्कीम: रोजाना 35 रुपये खर्च कर, बोनस के साथ मिलेंगे 4.72 लाख रुपये
LIC के बारे में तो आप सभी जानते है होंगे। LIC का मतलब लाइफ इंशोरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया होता है। हिंदी में इसको भारतीय बिमा जीवन निगम कहा जाता है। पूरे भारत में LIC के 2048 ब्रांच है।LIC आए दिन नई-नई योजनाए लाती रहती है। वैसे ही एक योजना है जिसका नाम है LIC की जीवन प्रगति योजना। ये योजना एक अटल योजना है।
जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी देती है। योजना के तहत दुर्घटना मृत्यु लाभ तथा दिव्यांगता राइडर का फायदा ले सकते है। इसके लिए बस आपको एक मामूली सी रकम पे करना होगा।
एलआईसी जीवन प्रगति योजना से मिलने वाले बेनिफिट्स मैच्युरिटी लाभ
अगर जो इस पॉलिसी का उपयोग कर रहा है वह पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है तो इस योजना के अंतिम में उस योजना धारक को मूल बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडीशन बोनस पे किया जाएगा।
मृत्यु लाभ
अगर पॉलिसी का समय पूरा होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु हो गई तो उस स्थिती में पॉलिसी में पॉलिसी धारक के अलावा जिसका नाम नॉमिनी में होगा उसको मृत्यु पर बीमित रकम+सिंपल रिवर्सनरी बोनस+फाइनल एडिशन बोनस दिया जायगा।
एलआईसी जीवन प्रगति योजना में सहभोगी होने की शर्ते
उम्र :- इस योजना में सहभोगी होने के लिए उम्र सिमा 12 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़े अब सिर्फ एक क्लिक से हो जाएंगे LIC के सारे काम, नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में
पॉलिसी अवधि
इस पॉलिसी की पूरी अवधि 12 वर्ष से 20 वर्ष तक है।
मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र
65 वर्ष कवर राशि न्यूनतम कम-से-कम राशि 15,000 रु तथा ज्यादा-से-ज्यादा की कोई सीमा नहीं है।
एलआईसी जीवन प्रगति योजना में सरेंडर वैल्यू
जिसके नाम से पॉलिसी है अगर वो प्रीमियम तीन साल तक भरा है तो वह पॉलिसी से सरेंडर भी कर सकता है और सरेंडर का जो मूल्य है वो भी प्राप्त कर सकता है। इस योजना में आप नियमित प्रीमियम को अपने इच्छानुसार समय तय कर सकते है। इसके बाद आप अपने जीवन के रक्षा पात्र हो जाते है