किसी भी आम आदमी के लिए ये है बेस्ट एलआईसी पाॅलिसी, LIC जीवन प्रगति योजना
हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए कुछ ना कुछ पैसे जरूर बचाना चाहता हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता हैं| दरअसल व्यक्ति अपनी दिनचर्या में से तो कुछ ना कुछ पैसे जरूर बचा लेता हैं और वह उसे अपने बैंक अकाउंट में भी डाल देता हैं लेकिन किसी ना किसी काम से वह पैसे निकाल लेता हैं| जिसके कारण वह एक लंबी अवधि के लिए बचत नहीं कर पाता हैं, ऐसे में यदि आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप LIC जीवन प्रगति योजना में अपने पैसे जरूर इन्वेस्ट करे क्योंकि इसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर आपके पैसे की बचत तो होती ही हैं, उसके साथ अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता हैं|
एलआइसी जीवन प्रगति योजना
एलआइसी की यह योजना एक एंडॉमेंट योजना हैं जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करती हैं| इसमें आप अपने पसंद की अवधि में भुगतान कर सकते हैं और फिर रिटर्न का लाभ भी उठा सकते हैं| इसके अलावा आप लाइफ कवर के पात्र भी हो जाते हैं, जिसे बेसिक सम अश्योर्ड कहा जाता है| बता दें कि यह लाइफ कवर हर पाँच वर्षो में बढ़ता हैं| इस योजना के अंतर्गत आप दुर्घटना लाभ, दिव्यांगता राइडर लाभ तथा मृत्यु लाभ भी उठा सकते हैं
जीवन प्रगति योजना योग्यता
(1) एलआइसी इस योजना में 12 से 45 साल तक के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं|
(2) इस योजना के अंर्तगत आप डेढ़ लाख रूपए और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है, इन्वेस्ट कर सकते हैं|
(3) पॉलिसी का प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्द्ध मासिक और वार्षिक भी कर सकते हैं|
(4) न्यूनतम दुर्घटना लाभ 10 हजार अधिकतम 1 करोड़ रूपए तक का हैं|
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ LIC का नया प्लान, मामूली प्रीमियम पर मिलेगी 2 लाख तक की गारंटी
जीवन प्रगति योजना के रिटर्न
मैच्चोरिटी लाभ
पॉलिसी धारक यदि पूरे प्रीमियम जमा करता है और पूरी पॉलिसी अवधि तक ज़िन्दा रहता है तो उसे मूल बीमित रकम, सिंपर रिर्वसनरी बोनस, फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान किया जाता हैं|
मृत्यु लाभ
यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमित रकम, सिंपल रिवर्सरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस प्रदान किया जाता हैं|
जीवन प्रगति योजना के अन्य लाभ
इस पॉलिसी में यदि आप प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं तो आप इस पॉलिसी को सरेंडर कर सरेंडर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं| हालांकि सरेंडर करने के लिए 3 साल के प्रीमियम का भरा होना जरूरी है| इस पॉलिसी के तहत आप लोन भी ले सकते हैं| इसके अलावा यदि आपको पॉलिसी पसंद नहीं आ रही है तो आप 15 दिनों के अंदर पैसे वापस ले सकते हैं| हालांकि इसके लिए आपको मामूली चार्ज पेय करना पड़ेगा|