LIC की इस पालिसी में महिलाओं के लिए है काफी कुछ ख़ास, मिल रहे ढेरो फायदे
इंश्योरेंस पॉलिसी से आज हर कोई अवगत है और हो भी क्यों ना यह लोगों की एक जरूरत भी बन गया है जिसका फायदा उन्हें ही मिलता है। जीवन बीमा कंपनियां हम लोगों के लिए आए दिन कोई ना कोई इंश्योरेंस पॉलिसी निकालती ही रहती है और हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक और नई इंश्योरेंस पॉलिसी ले कर आया है। LIC समय समय पर लोगों की जरूरत को देखते हुए अलग-अलग इंश्योरेंस पॉलिसी पेश करता ही रहता है जिससे भारत के विभिन्न वर्गों को इसका लाभ मिलता है। इस बार एलआईसी की इंश्योरेंस पॉलिसी का मुख्य केंद्र हैं भारत की महिलाएं और महिलाओं की जरूरत के हिसाब से ही इस प्लान को लॉन्च किया गया है।
LIC की यह पालिसी है काफी खास
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा लायी गयी इस इंश्योरेंस पॉलिसी का नाम Aadhaar Shila Plan है जिसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनके पास आधार कार्ड होगा। आपको आज हम एलआईसी की इस नयी योजना से रूबरू कराते हैं जिसके चलते आप इस योजना का लाभ पूरी तरह से उठा सकते हैं। बता दें कि इस योजना को एक फरवरी, 2020 को लांच किया था जो की मुख्य रूप से महिलाओं के लिए है। एलआईसी द्वारा लॉन्च की गयी यह पॉलिसी सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है।
जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड है, वे ही इस प्लान का लाभ उठा सकती हैं। इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है और साथ ही पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर परिवार को सहायता राशि मिलती है। दरअसल इस योजना में निवेश करने वाली महिला की उम्र कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकमत उम्र 55 साल होनी चाहिए। पॉलिसी का टर्म 10 से 20 वर्ष होता है और मेच्योरिटी के समय पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अब बात करते हैं इस पॉलिसी के सम एश्योर्ड कि तो इस स्कीम को कम-से-कम सम एश्योर्ड 75,000 रुपये और अधिकतम तीन लाख रुपये हो सकती है। बता दें कि इस प्लान के प्रीमियम के चारों ऑप्शन एलआईसी ने दिए हैं जिसके चलते आप प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर कर सकते हैं। वहीं आप चाहे तो अकाउंट से ऑटो डेबिट का ऑप्शन भी पॉलिसी टर्म तक के लिए रख सकते हैं।
सिर्फ एक किश्त और जीवन भर पाएं पेंशन, LIC की इस पॉलिसी के हैं अनेकों फायदे
एलआईसी की इस नयी पॉलिसी के बारे में सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि ”आम तौर पर ट्रैडिशनल प्लान पर रिटर्न बहुत अधिक नहीं मिलता है। इसकी वजह यह है कि इसकी लागत अधिक होती है, इस कारण से इस पर बहुत अधिक रिटर्न भी नहीं मिलता है और ना ही बहुत अधिक वैल्यू का लाइफ कवर मिलता है। हालांकि, ऐसे निवेशक जो बिल्कुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, वे इस योजना में निवेश कर सकते हैं।”