इस चीज से साफ करेंगे लेदर के बैग को तो बिल्कुल दिखेगा नया
लेदर का बैग हर कोई इस्तेमाल करता हैं, चाहे वो बच्चे हो या बड़े यानि की बच्चे स्कूल बैग, बड़े ऑफिस बैग और महिलाएं पर्स का इस्तेमाल करती हैं| लेकिन लेदर बैग को लेकर एक समस्या होती हैं कि इसके गंदे होने पर कैसे साफ किया जाए क्योंकि लेदर के बैग को पानी से धोने पर वह खराब हो जाता हैं इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लेदर के बैग को बिना खराब हुये साफ कर सकते हैं और यह एकदम से नए जैसा लगेगा|
इस तरह से धोएँ अपने लेदर बैग को
लेदर के बैग को साफ करने के लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा, शैंपू और पानी डालकर अच्छे से मिला ले, अब एक ब्रश की सहायता से अपने बैग को चारों ओर लगा ले| अब इसे फ़ोम या ब्रश की सहायता से रगड़ कर साफ कर ले, अब एक कॉटन का कपड़ा ले और इसे ऐसे ही पोछ ले, अब इस कपड़े को पानी में डालकर साफ कर ले और सभी पानी को निचोड़ ले|
इसके बाद ही बैग को अच्छे से पोंछ ले क्योंकि सीधे पानी से बैग को धोने पर वह खराब हो सकती हैं| इसलिए कभी भी बैग को सीधे पानी से ना धोएँ| इस तरह आप कपड़े को बार-बार पानी में डालकर निचोड़ कर बैग को साफ करे, जब तक आपके बैग से मिश्रण को पानी अच्छे से साफ ना हो जाए|
दरअसल चैन वाले हिस्से को अच्छे से साफ करे क्योंकि चैन को बार-बार खोलने और बंद करने से उस जगह ज्यादा गंदा हो जाता हैं| इसलिए इसे ब्रश की सहायता से अच्छे से रगड़ कर साफ करे, अब इसे एक साफ और सूखे कॉटन के कपड़े से पोंछ ले ताकि पानी बैग के ऊपर ना रह जाए| जब तक बैग अच्छे से सुख ना जाए तब तक उसे इस्तेमाल में ना लाये क्योंकि भिंगें हुये बैग इस्तेमाल में लाने पर उसमें से बदबू आने लगती हैं| इसलिए यदि कभी बैग भिंग जाए तो सबसे पहले उसमें से समान निकाल कर सूखा ले फिर इस्तेमाल में लाएँ|
यह भी पढ़ें : इस तरीके को अपनाने से सिंक के साथ नाली की पाइप लाइन भी हो जाएगी एक झटके में साफ
यह भी पढ़ें : चाहे कितनी भी काली हो प्लास्टिक या स्टील की चाय छन्नी, एक मिनट में हो जाएगी साफ