अधूरी रह गयी श्रीदेवी की ये आखिरी इच्छा, जानकर आपकी आँखें भी हो जाएंगी नम
जैसा की हम सभी जानते हैं की बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है की वे एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं और वही अचानक से कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उनका निधन हो गया। उनके अचानक से निधन होने के बाद दुबई के अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम जारी है। इसके बाद ही उनका उनका पार्थिव शरीर देर शाम मुंबई पहुंचेगा। मगर इस बात से हर उस शक्स को काफी दुख पहुंचेगा जब उसे पता चलेगा की श्रीदेवी की बहुत ही तीव्र इच्छा थी जो इन डीनो काफी प्रबल हो रही थी मगर इस अचानक हुए हादसे ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होनी दी।
बताया जा रहा है की शादी के समारोह के दौरान श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे। चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में ‘मॉम’ फिल्म में अहम रोल निभाया था। इससे पहले ‘इंग्लिश विंग्लिश’ मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी लेकिन इस दिग्गज अभिनेत्री की आखिरी इच्छा जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे।