लोकसभा चुनावी परिणामों के बीच एकाएक सनी लियोनी क्यों करने लगीं ट्रेंड
आज चारों तरफ बस चुनावी नतीजों की ही चर्चा चल रही है। सुबह से ही सारे न्यूज़ चैनल्स और ऑनलाइन वेबसाइट्स चुनाव के नतीजों को कवर करने में लगे हुए हैं। हर कोई बस यही दिखा रहा कि किस सीट पर कौन सा प्रत्याशी आगे चल रहा है और किसकी सरकार बार केंद्र में आने वाली हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोकसभा चुनावो के नतीजों की ही चर्चा चल रही है और ट्विटर पर नतीज़े ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड्स के बीच अचानक से ही सनी लियोनी का नाम भी सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगा और उनका नाम भी ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया।
क्यों सनी लियोनी करने लगी ट्रेंड
इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में बॉलीवुड हस्तियों की भीड़ लगी रही। हर बड़ी पार्टी से कोई न कोई बॉलीवुड सितारा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर आया। वही कुछ सितारे राजनीति में तो नहीं आये लेकिन पसंदीदा दलों के लिए प्रचार करते हुए ज़रूर दिखाई दिए। इन सभी चुनावी प्रतिभागियों के चुनाव के नतीजे सुबह से ही देखने को मिल रहे हैं। सभी चैनलों में जल्द से जल्द खबर बताने के होड़ लगी हुई है इसी में कुछ ऐसा हुआ कि एक न्यूज़ एंकर का मज़ाक बन गया।
एक शो की एंकरिंग हुए रिपब्लिक टीवी के एक एंकर बात करते हुए जहां वह लोकसभा चुनाव के संभावित परिणाम पर चर्चा कर रहे थे, उन्होंने गलती से अभिनेता से नेता बने सनी देओल की जगह सनी लियोन का नाम ले लिया। वो पंजाब की गुरदासपुर सीट का हाल बता रहे थे, जहां सनी देओल आगे चल रहे हैं। इसी सीट के बारे में बताते हुए जल्दी में उनके मुंह से सनी देओल की जगह सनी लियोनी का नाम निकल गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती फ़ौरन ही सुधार ली लेकिन बावजूद इसके उनका मज़ाक बन गया।
Arnab is so excited today he goofed up Sunny Deol as Sunny Leone😂🤣😂#Verdict2019 #ElectionResults2019 pic.twitter.com/SBDt1DEDoE
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 23, 2019
लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उस एंकर को ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही सनी लीओनी ने भी अपना नाम ट्ट्विटर ट्रेंड में देखकर इसपर प्रतिक्रिया दी है।
Leading by How many votes ???? 😉 😜
— sunnyleone (@SunnyLeone) May 23, 2019
बता दें कि गुरदासपुर सीट से सनी देओल बीजेपी के टिकट पर खड़े हुए हैं। वो इस वक्त लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर सुनील जाखड़ को खड़ा किया ह। उम्मीद है कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे सनी देओल जीत का परचम लहरायेंगे लेकिन अंतिम परिणाम तो शाम तक ही पता चल पायेगा।