
मंगलवार के दिन अगर करते हैं ये उपाय तो दूर हो जाएगी आपकी हर परेशानी
आज मंगलवार का दिन हैं और मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित हैं| ऐसे मे आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपकी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएगी| इसके अलावा जिन लोगों के कुंडली में मंगल ग्रह भारी हैं वो लोग बताए हुये उपाय को अवश्य करे क्योंकि इन उपायों के करने से आपको लाभ मिलेगा|
मंगलवार के दिन करे ये कार्य मिल जाएगी हर परेशानी से निजात
(1) माथे पर लगाए तिलक
मंगलवार के दिन माथे पर चमेली के तेल मे मिला हुआ लाल चन्दन वाला सिंदूर का तिलक लगाने से भगवान हनुमान की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी क्योंकि चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अत्यंत प्रिय हैं|
(2) कर्ज चुकाने से लाभ होता हैं
यदि आपने किसी से पैसा उधार लिया हैं और आप उसे वापस करना चाहते हैं तो आप कर्ज चुकाने के लिए मंगलवार का दिन चुने क्योंकि मंगलवार के दिन कर्ज चुकाने से भविष्य में आपको कभी भी कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कभी आपको पैसो की कमी होने वाली हैं| लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आप मंगलवार के दिन किसी को भी कर्ज ना दे क्योंकि इस दिन कर्ज देने से पैसो की हानी होती हैं|
(3) बूंदी या मिठाई बांटे
मंगलवार की शाम में बूंदी या कोई भी मिठाई बांटने से मंगल ग्रह का प्रभाव कम होता हैं| इसलिए जिन लोगों के कुंडली में मंगल ग्रह भारी हैं वो इस उपाय को अवश्य करे, उनके ऊपर से मंगल ग्रह का प्रभाव कम हो जाएगा|
यह भी पढ़ें : इस हनुमान जयंती पर 30 साल बाद बन रहा है शनि का दुर्लभ योग- इन दो राशियों के लिए रहेगा अशुभ
(4) नमक ना खाएं
मंगलवार के दिन नमक से बनी कोई भी चीज ना खाये क्योंकि इस दिन नमक का सेवन करना ठीक नहीं माना जाता हैं| दरअसल ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन नमक के सेवन से शरीर को नुकसान पहुंचता हैं| इसके साथ किसी मंगल कार्य में सफलता हासिल नहीं होती हैं| इतना ही नहीं इस दिन मांस, अंडे और मछली का सेवन ना करे, तामसिक भोजन का सेवन मंगलवार के दिन करने से आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं|
(5) शुरू कर सकते हैं शुभ कार्य
यदि आप किसी शुभ कार्य को करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत मंगलवार के दिन से करे| इसके अलावा यदि आपको विवाह के लिए ख़रीदारी करनी हैं तो मंगलवार के दिन ही कोई नई वस्तु ले|