ये है वो प्रक्रिया जिसके जरिए विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजा जाएगा भारत, आप भी जानें
28 फरवरी की दोपहर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने पार्लियामेंट से इस बात का ऐलान किया कि वो भारतीय विंग कमांडर को उनके देश वापस भेजेंगे| इसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की तरफ से शांति का प्रयास बताया हैं| ऐसे में पूरा भारत विंग कमांडर के सकुशल वापसी पर खुशियाँ मना रहा हैं| बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने मात्र एक दिन में ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया हैं| दरअसल विंग कमांडर को उनके फाइटर जेट मिग-21 के क्रैश हो जाने के कारण पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान आर्मी द्वारा पकड़ लिया गया था, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस लाने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी|
विंग कमांडर को भारत वापस लाने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जाएगी
(1) विंग कमांडर को भारत वापस अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर पर जॉइंट चेक पोस्ट के रास्ते लाया जाएगा| बता दें कि अभिनंदन को रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर में रखा गया हैं और अब उन्हें रावलपिंडी से लाहौर लाया जाएगा| इसके बाद उन्हें जीनेवा कन्वेन्शन 1949 के तहत इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा| दरअसल यह वो स्वतंत्र संगठन हैं जो जीनेवा कन्वेन्शन के अंदर युद्ध और हिंसक टकरावों के तहत पीड़ितों के हितों की रक्षा के लिए काम करता हैं|
(2) मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन एयर फोर्स की एक टिम विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर लेने पहुंचेगी| इसके साथ ही अभिनंदन के माता-पिता गुरुवार की रात ही दिल्ली पहुँच चुके हैं और ये बाकी अधिकारियों के साथ अपने बेटे अभिनंदन को बाघा बॉर्डर पर लेने जाएंगे| बता दें कि अभिनंदन के पिता एस वर्थमान पूर्व एयर मार्शल रहे हैं| बाघा बॉर्डर से विंग कमांडर को दोपहर सीमा पार भेजा जाएगा|
(3) भारत वापस आने के बाद अभिनंदन से रक्षा और सिक्युरिटी से जुड़े आला अधिकारी पूछताछ के लिए मिलेंगे और ये कोई भी मिशन पूरा होने के बाद सैन्य अधिकारियों के आपसी और गोपनीय मीटिंग होती हैं और इस मीटिंग के तहत फोर्सेज अपनी रणनीति पर बात करती हैं|
यह भी पढ़ें : जानें, ऐसा क्या हुआ था उस दिन जो पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए पायलट अभिनंदन
(4) गुरुवार की शाम पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके कहा कि मैं पंजाब बॉर्डर के इलाकों में घूम रहा हूँ और इस समय मैं अमृतसर में हूँ| इसके आगे उन्होने कहाँ कि ये मेरे किए सम्मान की बात होगी कि यदि मैं विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से लेने जा संकु| दरअसल जब विंग कमांडर को पाकिस्तान फोर्स ने गिरफ्तार किया था, तब सभी भारत वासी उनके रिहाई के लिए दुआएं मांग रहे थे|