जानें, घर में पूजा करने का क्या है सही तरीका
हमारे भारतीय समाज में किसी भी कार्य को करने से पहले घर में पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता हैं ताकि वह कार्य सही ढंग से पूर्ण हो जाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो| लेकिन पूजा-पाठ करने से पहले पूजा-पाठ के नियमों के बारे में जानना जरूरी होता हैं क्योंकि यदि पूजा-पाठ सही ढंग से ना कराया जाये तो वो शुभ फल देने के बजाय हानी पहुंचा देते हैं| ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में पूजा-पाठ कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|
सही स्थान क्या हो घर में पूजा पाठ का
(1) मंदिर का स्थान घर में हमेशा पूर्व-उत्तर दिशा में रखे|
(2) घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का ही बना होना चाहिए|
(3) घर के मंदिर को हमेशा साफ-सुथरा रखे, मंदिर के आस-पास किसी प्रकार की कोई गंदगी ना हो|
मुख्य रंग क्या हो घर के मंदिर का
(1) घर के मंदिर का रंग हमेशा हल्का नारंगी या पीली रखे|
(2) कभी भी घर के मंदिर का रंग नीली ना रखे|
क्या-क्या रखना चाहिए घर के मंदिर में
(1) घर के मंदिर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का स्वरूप रखे|
(2) मंदिर में हमेशा अपने इष्टदेव और अपने कुल गुरु की तस्वीर जरूर रखे|
(3) घर के मंदिर में हमेशा हल्के लाल या पीले रंग के वस्त्र बिछाए|
(4) एक तांबे के लोटे में गंगा जल भरकर जरूर रखे|
क्या-क्या सावधानी बरतें घर का मंदिर बनाते समय
(1) कभी भी घर का मंदिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में ना बनवाए|
(2) मंदिर कभी भी शौचालय के पास ना बनवाए|
(3) मंदिर के आस-पास जूते-चप्पल ना रखे|
(4) घर के मंदिर के आस-पास गंदगी ना रखे|
कौन सी दिशा में बैठकर भजन कीर्तन जाप किया जाए
(1) भजन-कीर्तन करने के लिए हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करे क्योंकि इस दिशा में किया गया भजन-कीर्तन मन में उत्साह लाता हैं|
(2) भजन करने के लिए सबसे पहले मंदिर में भगवान की मंगल मूर्ति को स्थापित करे, उसके बाद ही भजन-कीर्तन करे|
(3) आप जिस किसी भी भगवान की पूजा कर रहे हैं, उसके तस्वीर के सामने घी का दिया और धूप अवश्य जलाएं, जल का पात्र भी रखें|
ये सावधानियां भजन कीर्तन में बरतें
(1) भजन करते समय इधर-उधर की बातें ना करे|
(2) भजन-कीर्तन हमेशा साफ वस्त्र धारण करके ही करे|
(3) पूजा-पाठ करने के लिए हमेशा साफ और शुद्ध फलों का इस्तेमाल करे|
(4) भजन-कीर्तन करने के लिए हमेशा गाय के घी का दीपक जलाए|
घर में पूजा पाठ और जाप का पूरा फल पाने के लिए करें उपाय
(1) पूजा-पाठ करने के लिए हमेशा सफ़ेद, गुलाबी या हल्के पीले रंग का इस्तेमाल करे|
(2) लाल और पीले रंग के आसन पर बैठ कर ही पूजा-पाठ करे|
(3) मंत्र का जाप करने के लिए हमेशा लाल चन्दन की माला या रुद्राक्ष से करे|
(4) मंत्र का जाप करने से पहले भगवान गणेश व गुरु और अपने इष्टदेव का ध्यान करना चाहिए|
यह भी पढ़ें : जानें,आखिर किसी भी काम को करने से पहले क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा
ये उपाय सभी परेशानियों को दूर करने के लिए करे
(1) यदि आपके घर में हमेशा कलह रहता हैं तो आप प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करे|
(2) यदि आपके घर में कोई बीमार रहता हैं तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं|
(3) आपके घर में धन की कमी हैं तो आप भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल चढ़ाये|
(4) यदि पति-पत्नी के बीच नहीं पटती हैं तो आप दोनों एक साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करे|
(5) घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो इसके लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोड़न लगवाए|