इन आसान तरीकों से निकाल सकते हैं कपड़ों पर लगे रंग के जिद्दी दाग, फिर से नए जैसे लगेंगे चमकने
होली का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला हैं और सभी ने इस त्यौहार को मनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है| जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं वो होली का त्यौहार अपने परिवार के संग मनाने के लिए अपने घर लो लौटने लगे हैं| दरअसल यह त्यौहार परिवार और दोस्तों के संग मनाने का हैं, यह दिन रूठे को मनाने का होता हैं| हालांकि इस दिन लोग आपसी बैर भूलकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाते हैं| ऐसे में जब रंग की बात आती हैं तो सबसे बड़ी समस्या होली की यह होती हैं कि कपड़ो में लगे रंगो को कैसे छुड़ाया जाये क्योंकि कभी-कभी लोग पक्के रंगो का इस्तेमाल आपको लगाने के लिए करते हैं|
ऐसे में यदि आप कपड़ो को बार-बार डिटर्जेंट और ब्रश का इस्तेमाल रंगो को छुड़ाने के लिए करते हैं तो ऐसा करने से आपके कपड़े खराब हो सकते हैं या फिर वो फट सकते हैं| इसलिए आज हम आपको कपड़ो पर लगे रंगो को कैसे छुड़ाए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं, इस विधि को अपना कर आप अपने कपड़ो के रंगो को आसानी से छुड़ा सकते हैं और आपका मनपसंदीदा कपड़ा दोबारा से पहले जैसा हो जाएगा|
यदि होली के दिन आपके कपड़े में रंग लग जाए तो आप परेशान ना हो बल्कि बाजार से नींबू लाये और इसे कट करे और फिर इसे दाग वाली जगह पर कुछ देर के लिए रगड़े, इसके अलावा आप एसिडिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि एसिडिक एसिड का इस्तेमाल करते हुये आप अपने नाक पर कोई कपड़ा बांध ले क्योंकि इसकी स्मेल काफी स्ट्रॉंग होती हैं और यह आपको हानी पहुंचा सकती हैं| हालांकि यह आपकी त्वचा को हानी नहीं पहुंचाती हैं|
यह भी पढ़ें : वाशिंग मशीन के ड्रायर में बर्फ के टुकड़े डालकर कपड़े सुखाने से होते हैं ये फायदे, 99 % लोग नहीं जानते होंगे ये बात
अब एक बकेट में डिटर्जेंट पावडर, विनिगर या फिर फेब्रिक व्हाइटनर डालकर हिला ले और फिर इसके अंदर कपड़ो को डाल दे और फिर दो घंटो के लिए छोड़ दे| अब बकेट से कपड़े को निकाले और हल्के हाथों से रगड़ कर दाग को छुड़ा ले| आपके कपड़े से रंगो का दाग पूरी तरह से निकल जाएगा और आप अपने कपड़े दोबारा से पहले जैसा पा सकते हैं| तो इस होली रंगो के दाग की परवाह ना करते हुये दिल खोलकर होली खोलिए और खुशियाँ बाटिए|