आइए जानें, खुद से कैसे करें Corona की पहचान
चीन के एक प्रांत वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस इस समय विश्व के 200 से ज्यादा देशों में फैल चुका हैं अब ये एक घातक महामारी का रूप ले चुका हैं। अब तक लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25 हजार के करीब मौत के काल में समा चुके हैं, अभी तक इस बीमारी के इलाज के लिए कोई दवा नहीं बन पाई हैं। इसी वजह से अभी लोगों को इससे बचाव के तरीके अपना कर ही कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
कैसे फैलता है कोरोना
डॉक्टर के अनुसार इस बीमारी के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं जैसे कि बुखार, खांसी, गले मे दर्द इत्यादि। विशेषज्ञों के अनुसार ये बीमारी एक संक्रमण बिमारी हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्तियों में फैलता हैं, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खुले में खाँसता या छींकता हैं तो उसके कण दूसरे व्यक्तियों में प्रवेश कर जाता हैं।
इसके अलावा जब कोई संक्रमित व्यक्ति किसी भी चीज को छू ले और फिर वही चीज कोई स्वस्थ व्यक्ति छू लें और फिर वही स्वस्थ व्यक्ति अगर आपने हाथों को अपने चेहरे, आँखो या मुँह को छू ले तो वो उसके माध्यम से उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं। ऐसा होने से वो व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित हो जाता हैं और फिर वो व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को भी बीमार कर देता हैं।
क्या होते हैं इसके लक्षण
सूंघने की क्षमता पर असर
डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी में एक मुख्य लक्षण ये हैं कि कोरोना पीड़ित की सूंघने को क्षमता पर असर पड़ने लगता हैं।
जुबान की स्वाद पर असर
इस बीमारी में व्यक्ति को चीजों के स्वाद को पहचानने में भी दिक्कत आने लगती हैं या फिर वो स्वाद को लेकर असमंजस की स्थिति में रहता हैं।
बुखार और शरीर में दर्द
वैसे तो बुखार और शरीर में दर्द एक सामान्य बुखार का भी लक्षण हैं लेकिन ये कोरोना वायरस का भी एक लक्षण हैं इस बीमारी में व्यक्ति को तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द भी रहता हैं।
सांस लेने में समस्या
कोरोना पीड़ित को सांस लेने में समस्या शुरू हो जाती हैं और उसे ये महसूस होने लगता हैं कि उसे श्वास नली में कांटे से चुभ रहे हो।
सुखी खासी
सुखी खासी भी इस बीमारी का एक मुख्य लक्षण हैं इस बीमारी से परेशान व्यक्ति को सुखी खांसी होने लगती हैं, खासी लगातार बनी रहती हैं।
जुकाम
आप कहेंगे कि जुकाम तो सामान्य फ्लू में भी होता हैं तो हम आपको फिर एक बार ये बताना चाहेंगे कि कोरोना के लक्षण एक सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं इसलिए जुकाम भी कोरोना का एक लक्षण हैं।