बेटे तैमूर को मच्छरों से बचाने के लिए ये काम करती हैं मां करीना, आप भी जानें
बॉलीवुड के सबसे बड़ी एक्टर करीना कपूर को कौन नहीं जनता वे अपने अदा और अभिनेता से सबके दिलो मे राज करती है, लेकिन आज हम करीना कपूर के बेटे तैमूर की बात करेंगे| वैसे तो तैमूर उन स्टारकिड्स मे सुमार है, जिन्हे पल पल का ख्याल रखा जाता हे जैसे क्या खाना हे क्या पहनना हे ओर भी बहुत कुछ, लेकिन आज हम आपको बताएंगे की तैमूर की मम्मी यानि करीना अली खान अपने बच्चे को कैसे बचाती हे मच्छरों से.
गर्मिया मौसम सुरु हो चूका हे इस मौसम मे कई तरह की वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया, जैसे घातक बीमारिया मच्छरों से होता हैं, जिसके लिए करीना कई प्रकार के उपाय करती हे जिससे उनके बच्चे को खतरा ना हो वैसे तो घर मे तो तैमूर को कोई दिक्कत नहीं लेकिन बाहर उनके लिए थोड़ा सोचनीय है क्या यूज़ करती है सैफीना अपने बच्चे को मच्छरों से बचाने के लिए आइये जानते है
मॉस्किटो पैच
यह पैच तैमूर के कपडे पर लगाती हैं जिसके वजह से मच्छर इनसे दूर रहते हे ओर काट नहीं पाते| ये देखने बस स्टीकर की तरह होता है लेकिन ये प्रोटेक्शन सील्ड बॉडी के चारो तरफ बनाता हैं |ये मॉस्क्वीटो बैच केमिकल ओर नेचुरल इंग्रीडिएन्स से मिलकर बनाया जाता हैं
मॉस्किटो पैच मच्छरों से बच्चों को बचाने के लिए एक लेटेस्ट प्रोटेक्शन है। यह स्टीकर्स होते हैं, जिन्हें बच्चे के कपड़ों, या बॉडी पर चिपका दिया जाता है। यह केमिकल के साथ ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भी तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि अधिकतर कंपनियां नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से ही इसे तैयार कर रही हैं। इसमें सिट्रोनेला ऑयल और यूकेलिप्टस ऑयल से तैयार किया जाता है।
कैसे काम करता है मॉस्क्वीटो पैच
इसे पैच में ऐसे इंग्रीडिंएट मिलाया जाता हैं, जिससे बच्चे हवा में आते ही उसकी बॉडी पर एक तरह आवरण बना देता हे ओर कई पैच का असर 30 से 36 घंटे तक भी काम करता हे बच्चा सो रहा होता है, या स्टडी करता है तब भी इसे पैरेंट्स लगा देते हैं। इसमें शामिल इंग्रीडिंएट्स के प्रभाव से मच्छर बच्चो से दूर रहते हैं।
आइये जाने ओर क्या क्या है घरेलु उपाय
नीम नारियल का तेल
नीम को पीस कर ओर उसे पानी मे मिला ले ओर इसे छोड़ दे पानी मे पूरी तरह घुल जाने के बाद पिस्से हुए नीम को निकाल ले ओर उसके पानी मे नारियल तेल के कुछ बुँदे डाल कर स्प्रे बना ले ओर घर मे छिड़काव करे इससे आपको मच्छरों से बचाव मिलेगा
बेकिंग सोढा ओर सिरका
आपको बता दे की बेकिंग सोढा ओर सिरका मिलाने पर उसमे कार्बोनडाइऑक्सइड बनता है ओर इसे घर के बाहर रखने से मच्छर घर मे नहीं घुसते|